WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए साल 2021 काफी अच्छा साबित हुआ है। इस साल उन्होंने कई अच्छे मैच लड़े हैं और उनकी ज्यादातर स्टोरीलाइंस भी खास रही है। रेंस ने 2021 की शुरुआत यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में थी और देखकर लग रहा है कि साल का अंत भी वो चैंपियन के रूप में ही करेंगे। रोमन रेंस को यूनिवर्सल टाइटल अपने पास रखे काफी समय हो गया है। उन्होंने इस साल कई सारे सुपरस्टार्स के खिलाफ टाइटल को डिफेंड किया है। उन्होंने कई अलग-अलग पीपीवी में मेन इवेंट किया है। इसके अलावा कुछ मौकों पर वो SmackDown के एपिसोड्स में भी लड़ते हुए दिखाई दिए हैं।WWE@WWEDid you remember to acknowledge #UniversalChampion @WWERomanReigns today?@HeymanHustle5:30 AM · Dec 13, 20216203618Did you remember to acknowledge #UniversalChampion @WWERomanReigns today?@HeymanHustle https://t.co/sKEoYGogkzरोमन के मुकाबले अमूमन काफी अच्छे होते हैं और 2021 में ही उन्होंने काफी सारे बढ़िया मैच लड़े हैं। इस दौरान कई ऐसे भी मैच रहे हैं जो काफी निराशाजनक रहे हैं और फैंस को यह मुकाबले उतने पसंद नहीं आए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम रोमन रेंस के 2021 में 4 सबसे खराब मैचों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें फैंस याद नहीं रखना चाहेंगे।4- WWE SmackDown में रोमन रेंस vs किंग वुड्सWWE@WWE☝️#SmackDown @WWERomanReigns @AustinCreedWins @HeymanHustle8:20 AM · Nov 13, 20211805345☝️#SmackDown @WWERomanReigns @AustinCreedWins @HeymanHustle https://t.co/qHdNsLm3Q7रोमन रेंस और किंग वुड्स के बीच Survivor Series के पहले दुश्मनी देखने को मिली थी। इसी वजह से उनके बीच SmackDown के एक एपिसोड में सिंगल्स मैच देखने को मिला था। उनका यह मुकाबला 12 नवंबर 2021 को बुक किया गया था। सभी उम्मीद कर रहे थे कि यह मैच बढ़िया रहेगा और अंत में किसी एक सुपरस्टार को ताकतवर दिखाया जाएगा।इस मैच में द उसोज़ की इंटरफेरेंस हुई और उन्होंने आकर किंग वुड्स पर हमला किया। इसी कारण DQ से वुड्स की जीत हुई। लंबे समय बाद रोमन रेंस की हार हुई थी और इसी कारण से कई लोग निराश थे। हर एक फैन हेड ऑफ द टेबल और किंग के बीच मैच का अच्छा अंत देखना चाहता था लेकिन इस तरह के अंत में उनके मुकाबले को भी पूरी तरह से खराब बना दिया।