3- WWE Fastlane 2021
Ad
Ad
Fastlane 2021 उतना यादगार साबित नहीं होगा क्योंकि इस पीपीवी में कुछ खास देखने को नहीं मिला। दरअसल, यह WrestleMania 37 के कुछ हफ्ते पहले आयोजित किया गया था। देखा जाए तो WWE को इस पीपीवी की जरूरत नहीं थी क्योंकि ज्यादातर मैच साल के सबसे बड़े इवेंट के लिए तय हो गए थे।
इसी कारण फैंस को पहले से ही नतीजे पता थे। इस इवेंट में कुछ मुकाबले रेसलिंग के हिसाब से अच्छे थे। हालांकि, मुकाबले के दौरान कोई टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला। इसी कारण यह इवेंट ज्यादातर फैंस के लिए यादगार नहीं बन पाया। WWE को Fastlane 2021 को और भी ज्यादा अच्छा बनाना चाहिए था।
Edited by मयंक मेहता