1- WWE Royal Rumble 2013
Ad
Ad
Royal Rumble 2013 इवेंट उतना खास साबित नहीं हुआ था। इस इवेंट में सिर्फ 4 मैच देखने को मिले थे। मैच कार्ड काफी छोटा था लेकिंन मुकाबले इतने अच्छे साबित नहीं हुए थे। विमेंस सुपरस्टार्स का कोई भी मैच नहीं हुआ था और यह सही मायने में खराब चीज़ थी। इसके अलावा एल्बर्टो डेल रियो और बिग शो का मुकाबला उतना खास नहीं रहा था।
टैग टीम टाइटल्स मैच को WWE ने ज्यादा समय नहीं दिया वरना यह खास साबित हो सकता था। Royal Rumble मैच बढ़िया रहा था लेकिन यह मुकाबला मेन इवेंट में देखने को नहीं मिला था। यह सही मायने में एक निराशाजनक चीज़ थी। इसके अलावा द रॉक ने सीएम पंक के ऐतिहासिक टाइटल रन को खत्म कर दिया था और इससे भी कुछ फैंस निराश थे।
Edited by Ujjaval Palanpure