3- WWE बैकलैश 2020
Ad
Ad
WWE के बैकलैश 2020 पीपीवी को फैंस सिर्फ ऐज और रैंडी ऑर्टन के क्लासिक मैच के लिए याद रखा जाएगा। इसके अलावा इवेंट में उतनी खास चीज़ें नहीं हुई थी। दरअसल, ब्रॉन स्ट्रोमैन का द मिज़ और जॉन मॉरिसन के साथ हैंडीकैप मैच खराब था।
इसके अलावा असुका और नाया जैक्स के मैच का अंत भी डबल DQ से हुआ था। शेमस और जैफ हार्डी का मैच भी काफी धीमा साबित हुआ था। देखा जाए तो मेन इवेंट मैच के अलावा कुछ खास नहीं हुआ।
Edited by Ujjaval Palanpure