2- WWE सुपर शोडाउन 2020
Ad
Ad
WWE का सुपर शोडाउन 2020 पीपीवी इतिहास के सबसे खराब इवेंट्स में से एक माना जाएगा। गोल्डबर्ग और द फीन्ड का निराशाजनक मेन इवेंट देखने को मिला मिला था। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर और रिकोशे के मैच से कोई भी खुश नहीं था।
डॉल्फ ज़िगलर जैसे दिग्गज को मंसूर के खिलाफ हार मिली। साथ ही रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन को इतनी बार लड़ते हुए देख लिया गया था कि किसी को इस मैच में रूचि नहीं थी। इसके अलावा कई अन्य फिलर मैच देखने को मिले।
Edited by Ujjaval Palanpure