WrestleMania 33 की 4 गलतियां जो WrestleMania 34 पर दोहराई जाएंगी

इस साल का रैसलमेनिया पिछले कई सालों के रैसलमेनिया से बेहतर है और उससे जुड़े इवेंट्स के साथ इसका आगाज़ भी हो चुका है। इस कार्ड में रॉक के मेनिया में आने की कोई ज़रूरत नहीं दिखती। अब एक इतने अच्छे कार्ड को देखते हुए WWE की गलतियां नजरअंदाज की जा सकती हैं, लेकिन बार-बार वही गलतियां दोहराना भला कहां से सही है। आज हम उन ही 4 गलतियों के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें रैसलमेनिया 33 के बाद दोबारा किया जा रहा है:

#4 क्रूज़रवेट टाइटल

रैसलमेनिया 33 पर नैविल द्वारा ऑस्टिन एरीज के विरुद्ध क्रूज़रवेट टाइटल को किक-ऑफ में डिफेंड किया गया और ये पूरे मेन कार्ड मैचेज़ से अच्छा मैच था। इस बार तो ड्रेक मेवरिक ने क्रूज़रवेट टाइटल के लिए 16 मैन टूर्नामेंट करवाकर लोगों का ध्यान पर्पल ब्रैंड की तरफ खींचा है। ये मुस्तफा अली और सेड्रिक एलेग्जेंडर के प्रयासों को ठेस पहुंचाएगा क्योंकि उन्होंने इस रैसलमेनिया मोमेंट के लिए कड़ी मेहनत की है।

#3 बैटल रॉयल

हर साल की तरह इस साल भी किसी ने बैटल रॉयल की तरफ कोई दिलस्चपी नहीं दिखाई है। उसके बावजूद इस साल दो बैटल रॉयल्स हैं। अब चूंकि रिवाइवल, डॉल्फ ज़िगलर और मैट हार्डी सरीखे रैसलर्स के लिए WWE के पास कोई कहानी नहीं है इसलिए WWE ने उन्हें इस मैच का हिस्सा बना दिया है। वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग की रैसलर्स में 5 पूर्व रॉ/स्मैकडाउन चैंपियंस हैं, पर आखिरकार उसका लाभ क्या है। इस मैच में बेली और साशा के बीच की लड़ाई के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं है। मेंस बैटल रॉयल में पिछले दो साल के विजेता मोजो राउली और बैरन कॉर्बिन भी होंगे। वैसे इस तरह से टैलेंट को टाइटल जितवाने की बजाए एक बैटल रॉयल की ट्रॉफी देकर उन्हें कोई पुश ना देना कोई अच्छी बात नहीं है।

#2 अंडरटेकर का जवाब

इस शो तक जाते हुए हमें जॉन सीना के चैलेंज पर टेकर की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। ऐसा कहा जा रहा है कि टेकर रैसलमेनिया पर सीना के चैलेंज का जवाब देंगे। यहां ये बात गौर करने वाली है कि टेकर ने एक अलग ही तरीके से अपना हैट और गियर रोमन से हारने के बाद रिंग में रख दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि वो अपने अमेरिकन बैडएस रूप में आएंगे। रोमन के साथ हुआ उनके मैच में उनका शरीर देखकर काफी निराशा हो रही थी। इस बार जब सीना एक वेटेरन से लड़ेंगे तो टेकर को हारना नहीं चाहिए क्योंकि 21-1 या 23-2 भी माना जा सकता है लेकिन 23-3 देखना अच्छा नहीं लगेगा।

#1 रैसलमेनिया का मेन इवेंट

2015 से हर साल रोमन रेंस मेन इवेन्ट का हिस्सा हैं। वैसे तो रॉयल रंबल विजेता के मैच को रैसलमेनिया का मेन इवेंट होना चाहिए, पर पिछले साल रैंडी ऑर्टन और इस साल नाकामुरा के ये मौका मिलता नहीं दिख रहा। क्या हो अगर इस साल रोमन हील बनकर WWE का चेहरा बने रहें? सोचिए अगर मेन इवेंट में नाकामुरा किंसाशा देकर एजे स्टाइल्स से टाइटल जीतेंगे तो कितना शानदार होगा। लेखक: चिन्मय पगार, अनुवादक: अमित शुक्ला