#3 बैटल रॉयल
हर साल की तरह इस साल भी किसी ने बैटल रॉयल की तरफ कोई दिलस्चपी नहीं दिखाई है। उसके बावजूद इस साल दो बैटल रॉयल्स हैं। अब चूंकि रिवाइवल, डॉल्फ ज़िगलर और मैट हार्डी सरीखे रैसलर्स के लिए WWE के पास कोई कहानी नहीं है इसलिए WWE ने उन्हें इस मैच का हिस्सा बना दिया है। वहीं दूसरी तरफ महिला वर्ग की रैसलर्स में 5 पूर्व रॉ/स्मैकडाउन चैंपियंस हैं, पर आखिरकार उसका लाभ क्या है। इस मैच में बेली और साशा के बीच की लड़ाई के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं है। मेंस बैटल रॉयल में पिछले दो साल के विजेता मोजो राउली और बैरन कॉर्बिन भी होंगे। वैसे इस तरह से टैलेंट को टाइटल जितवाने की बजाए एक बैटल रॉयल की ट्रॉफी देकर उन्हें कोई पुश ना देना कोई अच्छी बात नहीं है।
Edited by Staff Editor