4 रैसलर्स जिनके साथ ब्रॉक लैसनर को साल 2018 में जरूर लड़ना चाहिए

ब्रॉक लैसनर 5 बार के WWE चैंपियन है और वो साथ ही में सबसे ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार भी हैं। रैसलमेनिया 34 में उनका मैच चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के खिलाफ होगा। साल 2017 ब्रॉक लैसरन के लिए शानदार था। उन्होंने ज्यादा मैच तो नहीं लड़े थे, लेकिन जितने मैचों का वो हिस्सा थे वो सभी शानदार थे। समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी दुश्मनी दमदार थी। समरस्लैम में जो, स्ट्रोमैन और रेंस के खिलाफ हुआ फैटल 4 वे मैच तो साल के सबसे शानदार मैचों में से एक था। अफवाहों के अनुसार मेनिया के बाद लैसनर WWE को छोड़कर UFC में जा सकते हैं। हालांकि अगर WWE उन्हें अपने साथ रोकने में कामयाब हुए, तो इन 4 सुपरस्टार्स के खिलाफ उनका मैच जरूर होना चाहिए। इस लिस्ट में शिंस्के नाकामुरा का नाम शामिल नहीं है, क्योंकि साल 2006 में न्यू जापान में यह दोनों भिड़ चुके हैं। ऑनरेबल मेंशन: बॉबी रूड और सैमी जेन

Ad

# सिजेरो

सिजेरो 4 बार के रॉ टैग टीम चैंपियन हैं, इसके अलावा उनकी रैसलिंग शैली पर किसी को भी शक नहीं है। वो एक शानदार रैसलर हैं, उनके मैचों में फैंस को काफी मजा आता है। 2013 से लेकर 2016 तक उन्हें रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर ने उन्हें सबसे अंडररेटिड सुपरस्टार का अवॉर्ड दिया था। सिजेरो को अबतक मेन इवेंट पुश नहीं मिला है और शायद WWE अभी भी उन्हें इस लायक नहीं समझती है। हालांकि अगर लैसनर के खिलाफ उनका मैच हुआ, तो वो देखने लायक मुकाबला होगा। सिजेरो कुछ समय के लिए पॉल हेमन गाए थे और शायद अब हेमन के कारण ही लैसनर और सिजेरो के बीच मैच देखने को मिल जाए।

# फिन बैलर

फिन बैलर ने साल 2016 में हुए समरस्लैम पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम करते हुए एक बड़ा कदम ग्लोरी की तरफ उठाया था। वैसे तो बैलर के पास काबिलियत की कोई कमी नहीं है, फिर भी WWE उन्हें मेन इवेंच सीन में डालने को तैयार नहीं है। बैलर को एक बार फिर मेन इवेंट में आने के लिए एक बड़े मैच की जरूरत है और शायद दर्जा उन्हें ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच ही दिला सकता है। बैलर पुरी तरह से लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं और इस समय उन्हें इस मैच की सख्त जरूरत है।

# डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन को हाल ही में WWE ने मैच लड़ने की इजाजत दी थी। रैसलमेनिया में वो केविन ओवंस और सैमी जेन के खिलाफ टैग टीम मैच में लड़ते हुए नजर आएंगे। हालांकि जिस वक्त उन्हें लड़ने की इजाजत मिली, उसके बाद से ही उनके लिए कई ड्रीम प्रतिद्वंदियों के नाम सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में ब्रॉक लैसनर का नाम भी शामिल है और खुद पॉल हेमन ने भी इस बात के ऊपर अपनी राय रखी और वो भी इस मैच को देखना चाहते हैं। अभी के लिए इस मैच का होना मुश्किल ही नजर आ रहा है, लेकिन अगर यह मैच होगा तो वो साल का सबसे शानदार मुकाबला साबित हो सकता है।

# बॉबी लैश्ले

बॉबी लैश्ले अफवाहों की माने तो 10 साल के गैप के बाद एक बार फिर WWE में वापसी कर सकते हैं। लैश्ले शायद रैसलमेनिया के बाद होने वाली रॉ में वापसी कर सकते हैं। हालांकि उनके लिए ब्रॉक लैसनर से अच्छा विरोधी कौन हो सकता है? इन दोनों के बीच दुश्मनी काफी पुरानी है और निश्चित ही यह मैच होता है तो फैंस को इसमें काफी खतरनाक एक्शऩ देखने को मिल सकता है। लैश्ले ने पहले भी लैसनर के साथ लड़ने की दिलचस्पी दिखा दी है, लेकिन फैंस को इंतजार तो इस मैच का ही है। लैसनर और लैश्ले एक तरह के ही रैसलर है और क्राउड इन दोनों ही सुपरस्टार्स को काफी चीयर कर सकते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications