ब्रॉक लैसनर 5 बार के WWE चैंपियन है और वो साथ ही में सबसे ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहने वाले सुपरस्टार भी हैं। रैसलमेनिया 34 में उनका मैच चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के खिलाफ होगा। साल 2017 ब्रॉक लैसरन के लिए शानदार था। उन्होंने ज्यादा मैच तो नहीं लड़े थे, लेकिन जितने मैचों का वो हिस्सा थे वो सभी शानदार थे। समोआ जो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी दुश्मनी दमदार थी। समरस्लैम में जो, स्ट्रोमैन और रेंस के खिलाफ हुआ फैटल 4 वे मैच तो साल के सबसे शानदार मैचों में से एक था। अफवाहों के अनुसार मेनिया के बाद लैसनर WWE को छोड़कर UFC में जा सकते हैं। हालांकि अगर WWE उन्हें अपने साथ रोकने में कामयाब हुए, तो इन 4 सुपरस्टार्स के खिलाफ उनका मैच जरूर होना चाहिए। इस लिस्ट में शिंस्के नाकामुरा का नाम शामिल नहीं है, क्योंकि साल 2006 में न्यू जापान में यह दोनों भिड़ चुके हैं। ऑनरेबल मेंशन: बॉबी रूड और सैमी जेन