#4) रुसेव
इस बात को ज्यादा समय नहीं हुआ है जब 'The Bulgarian Brute' को फोर्स के रूप में स्थापित किया गया था जिसे WWE द्वारा याद किया जाना था। उन्होंने रिंग में अपने सभी विरोधियों को धूल चटाई थी। स्मैकडाउन में जब से रुसेव आए है उनका करियर ज्यादा अच्छा नहीं रहा, पहले सीना से हार फिर रैंडी ऑर्टन के खिलाफ फिउड, अब रुसेव के पास मौका है कि अपने शानदार प्रदर्शन से वो स्मैकडाउन की टीम में शामिल हो जाएं। लेखक-पीयूष सचदेवा, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor