4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Money in the Bank ब्रीफकेस हर हाल में जीतना चाहिए था

The inventor of this master piece.

WWE के पीपीवी मनी इन द बैंक के लिए अब बस कुछ घंटों का ही समय बाकी रह गया है। इस साल का मनी इन द बैंक पीपीवी शिकागो के ऑल स्टेट एरीना से ऑन एयर होगा। WWE ने पीपीवी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इसके अलावा हमें इस पीपीवी सरप्राइज एंट्री और चौंकाने वाले नतीजे देखने को मिल सकते हैं। मनी इन द बैंक पीपीवी पर मेंस और विमेंस मनी इन द बैंक लैडर मुकाबले सबसे खास होंगे। फैंस को इन मुकाबलों का बड़ी ही ब्रेसब्री से इंतजार है। पीपीवी के शुरू होने से पहले यह सही समय होता है जब हम पीपीवी के तमाम पहलुओं पर नज़र डालें। इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं, उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें मनी इन द ब्रीकफेस जीतना चाहिए था।

क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको ऐसे सुपरस्टार हैं जोकि जनरेशन में केवल एक बार आते हैं। जैरिको रिंग के बाहर और अंदर शानदार हैं। बात अगर उनकी रिंग स्किल्स की हो तो उसमें अद्भुत हैं। इसके अलावा क्रिस जैरिको माइक पर भी सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE में उन्होंने लगभग हर टाइटल पर कब्जा जमाया है। हालांकि पिछले 20 सालों से WWE का हिस्सा रहे क्रिस जैरिको अभी तक रॉयल रंबल और मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतन में सफल नहीं हुए हैं और वर्तमान समय में रॉयल रंबल और मनी इन द बैंक सबसे प्रमुख मुकाबले हैं। जैरिको 5 बार मनी इन द बैंक मुकाबले का हिस्सा रहे हैं लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली। हमारे ख्याल से उन्हें कम से कम एक बार मनी इन द बैंक ब्रीफेकस जीतना चाहिए था।

कोडी रोड्स

Cody would have been a wonderful World Champion.

साल 2016 में WWE से जाने वाले कोडी रोड्स ने ROH में अपनी एक अलग जगह बना ली है। कोडी ROH में मेन इवेंट सुपरस्टार्स के रुप में अपनी सफलता को आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा रोड्स NJPW में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। अब बात करते हैं उनके WWE करियर की। रोड्स साल 2010 से 2013 के बीच 4 मनी इन द बैंक का हिस्सा रहे लेकिन एक बार फिर वह जीत हासिल करने में कामयाब नहीं रहे हैं। कोडी रोड्स जितने शानदार रैसलर हैं उसमें वह एक बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने के हकदार थे।

केविन ओवंस

The Prize Fighter.

WWE में कुछ सुपरस्टार्स ही ऐसे हैं जो क्राउड में जोश ला सकते हैं और उन्हें संभाल सकते हैं। उनमें से एक सुपरस्टार हैं, केविन ओवंस। जिनमें ये क्षमता है कि वह क्राउड को अपने हिसाब से संभाल सकते हैं। साल 2015 में WWE डेब्यू करने वाले केविन ओवंस पूरे रोस्टर पर सबसे बड़े हील के रुप में उभरे हैं। मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हील सुपरस्टार्स द्वारा जीतना काफी शानदार होता है ऐसे में केविन ओवंस से बेहतर सुपरस्टार कोई नहीं हो सकता। केविन की शेन मैकमैहन, एजे स्टाइल्स और सैमी जेन के साथ हुई फिउड को देखते हुए वह ब्लू ब्रांड के वर्ल्ड टाइटल जीतने के भी हकदार हैं।

जैफ हार्डी

This could have come way earlier.

साल 2008 के समय WWE मनी इन द बैंक को इतना महत्व नहीं दिया जाता था जितना अभी दिया जा रहा है। उस दौरान मनी इन द बैंक पर पॉपुलर मिड-कार्ड सुपरस्टार्स हिस्सा लेते थे और जैफ हार्डी उस दौर में मेन इवेंटर भी नहीं थे, ऐसे में उन्हें मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने का मौका दिया जा सकता था। हालांकि जैफ जब मेन रोस्टर में आए तो केवल 9 महीने बाद ही उन्होंने वर्ल्ड टाइटल पर कब्जा जमा लिया लेकिन वह मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कभी जीतने में सफल नहीं हुए। लेखक: कार्तिक सेठ, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications