कोडी रोड्स
साल 2016 में WWE से जाने वाले कोडी रोड्स ने ROH में अपनी एक अलग जगह बना ली है। कोडी ROH में मेन इवेंट सुपरस्टार्स के रुप में अपनी सफलता को आनंद ले रहे हैं। इसके अलावा रोड्स NJPW में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं। अब बात करते हैं उनके WWE करियर की। रोड्स साल 2010 से 2013 के बीच 4 मनी इन द बैंक का हिस्सा रहे लेकिन एक बार फिर वह जीत हासिल करने में कामयाब नहीं रहे हैं। कोडी रोड्स जितने शानदार रैसलर हैं उसमें वह एक बार मनी इन द बैंक ब्रीफकेस जीतने के हकदार थे।
Edited by Staff Editor