केविन ओवंस
WWE में कुछ सुपरस्टार्स ही ऐसे हैं जो क्राउड में जोश ला सकते हैं और उन्हें संभाल सकते हैं। उनमें से एक सुपरस्टार हैं, केविन ओवंस। जिनमें ये क्षमता है कि वह क्राउड को अपने हिसाब से संभाल सकते हैं। साल 2015 में WWE डेब्यू करने वाले केविन ओवंस पूरे रोस्टर पर सबसे बड़े हील के रुप में उभरे हैं। मनी इन द बैंक ब्रीफकेस हील सुपरस्टार्स द्वारा जीतना काफी शानदार होता है ऐसे में केविन ओवंस से बेहतर सुपरस्टार कोई नहीं हो सकता। केविन की शेन मैकमैहन, एजे स्टाइल्स और सैमी जेन के साथ हुई फिउड को देखते हुए वह ब्लू ब्रांड के वर्ल्ड टाइटल जीतने के भी हकदार हैं।
Edited by Staff Editor