WWE सुपरस्टार जॉन सीना को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। पिछले 15 सालों से सीना WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। सीना WWE में कई पीपीवी के मेन इवेंट का हिस्सा रहे हैं जहां उन्होंने कई यादगार मुकाबले दिए है। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना एक और टाइटल जीतने के साथ इतिहास रच देंगे। पिछले 15 साल से WWE का अहम हिस्सा रहे जॉन सीना अब फुल टाइटमर की जगह पार्ट टाइमर परफॉर्मर के रूप में नज़र आते हैं। सीना WWE के अलावा हॉलीवुड फिल्में और टीवी शो में अपना भविष्य देख रहे हैं। 41 साल के सीना अभी भी काफी फिट और स्ट्रांग हैं लेकिन अगल 5 से 10 साल बाद उनके लिए रैसलिंग करना उतना आसान नहीं होगा। ऐसे में कंपनी को चाहिए की किसी नए रैसलर्स को सीना को रिटायर को करने का मौका दें। इसी कड़ी में हम उन 4 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो जॉन सीना को रिटायर कर सकते हैं। ऑनरेबल मेंशन- द मिज, सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर
सैमी जेन
यह कहना गलत नहीं होगा कि सैमी जेन को उतने मौके नहीं मिले जिसके वह हकदार थे। सैमी जेन का रिंग करिशमा और उनकी परफॉर्मेंस शानदार होने के बावजूद उन्हें कंपनी में टॉप सुपरस्टार बनने से दूर रखा गया है। हमारे ख्याल से 34 साल के सैमी जेन के लिए यही सही समय है जब कंपनी उन्हें सीना के साथ बुक करें और उन्हें रिटायर करें। इससे ना केवल सैमी जेन को रोस्टर पर अपनी पहचान मिलेगी साथ ही कंपनी को एक नया बेबीफेस मिलेगा।
समोआ जो
समोआ जो और जॉन सीना की कहानी काफी हद तक मिलती जुलती है। दोनों ही सुपरस्टार्स अपनी-अपनी कंपनी में टॉप सुपरस्टार रहे हैं। समोआ जो जहां TNA में टॉप पर रहे जिसके बाद वह WWE में आए तो वहीं सीना WWE में टॉप पर रहे। समोआ जो एक मौके पर कह चुके हैं कि सीना के साथ उनके मुकाबले से सीना के करियर का ग्रॉफ नीचे गिरेगा। ऐसे में WWE इस चीज को लेकर सीना और समोआ के बीच स्टोरीलाइन बिल्डअप कर सकती हैं और सीना को रिटायर करने के लिए समोआ को बुक कर सकती है।
केविन ओवंस
केविन ओवंस ने जब मंडे नाइट रॉ में एंट्री की तब उनका मुकाबला जॉन सीना से हुआ। इस मुकाबले में केविन ओवंस ने जीत हासिल की। इसके बाद मनी इन द बैंक 2015 में सीना ने केविन ओवंस को हराया। इस शानदार मुकाबले के बाद केविन ओवंस अपर मिड-कार्ड रैसलर बन गए थे। अब एक बार फिर समय आ गया है कि केविन ओवंस यह साबित करें की वह मेन रोस्टर सुपरस्टार हैं। ऐसे में WWE को चाहिए केविन ओवंस को सीना को रिटायर करने वाले मुकाबले में बुक किया जाए। निश्चित रूप से इस मुकाबले के बाद केविन ओवंस की मेन रोस्टर पर वैल्यू बढ़ जाएगी।
एजे स्टाइल्स
ईमानदारी से कहें तो एजे स्टाइल्स ऐसे सुपरस्टार हैं जो सीना को रिटायर करने के लिए बिल्कुल फिट हैं। WWE इनके मुकाबले को आसानी से बुक कर सकता है। इससे पहले भी दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले हो चुके हैं जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था। साल 2016 समरस्लैम में स्टाइल्स ने सीना को हराया था जो कि WWE यूनिवर्स के लिए काफी हैरानी की बात थी। ऐसे में WWE के पास सीना को रिटायर करने के लिए एजे स्टाइल्स सबसे अच्छे विकल्प के रुप में हैं। लेखक: सैगनिक मोंगा, अनुवादक: अंकित कुमार