केविन ओवंस
केविन ओवंस ने जब मंडे नाइट रॉ में एंट्री की तब उनका मुकाबला जॉन सीना से हुआ। इस मुकाबले में केविन ओवंस ने जीत हासिल की। इसके बाद मनी इन द बैंक 2015 में सीना ने केविन ओवंस को हराया। इस शानदार मुकाबले के बाद केविन ओवंस अपर मिड-कार्ड रैसलर बन गए थे। अब एक बार फिर समय आ गया है कि केविन ओवंस यह साबित करें की वह मेन रोस्टर सुपरस्टार हैं। ऐसे में WWE को चाहिए केविन ओवंस को सीना को रिटायर करने वाले मुकाबले में बुक किया जाए। निश्चित रूप से इस मुकाबले के बाद केविन ओवंस की मेन रोस्टर पर वैल्यू बढ़ जाएगी।
Edited by Staff Editor