# 2 नतालिया
Ad
इस समय नतालिया WWE की सबसे काबिल चैंपियन हैं। इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि इस समय पूरे WWE में नतालिया सबसे ज्यादा मेहनती और समर्पित फीमेल रैसलर हैं। इसे देखते हुए नतालिया को बहुत पहले ही विमेंस गोल्ड जीत लेना चाहिए था लेकिन कहते हैं न कि कभी नहीं से थोड़ी देर भली।
Ad
शार्लेट फ्लेयर या बैकी लिंच का एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ उतरना कहीं बेहतर दिखाई देता है। इसलिए बावजूद इसके कि इस समय इस बेल्ट को अपनी कमर में बांधने की सबसे हक़दार वही हैं, ज्यादा बेहतरी के लिए नतालिया को अपना टाइटल छोड़ देना चाहिए।
Edited by Staff Editor