#3 "आयरन" माइक दीबीयज
माइक टाइसन से पहले एक और "आयरन" माइक - माइक दीबीयज थे। WWE हॉल ऑफ फेमर टैड दीबीयज एक लैजेंड थे। इनका सबसे मशहूर मैच 1 घंटे 44 मिनट का टैक्सस डैथ मैच था। 1969 में, मैन माउंटेन माइक के साथ एक मैच के दौरान डीबीयज को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर इन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
Edited by Staff Editor