#2 मित्सुहारु मिसावा
मिसावा प्रो रैसलिंग के एक लैजेंड थे। वह 8-बार जापानीज प्रमोशन के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इन्होंने 5-बार ट्रिपल क्राउन हैवीवेट चैंपियनशिप और 3-बार GHC हैवीवेट चैंपियनशिप जीती है। इन्होंने 3 बार रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर का रैसलर ऑफ द ईयर अवार्ड अपने नाम किया और अपने करियर में 25 बार 5 स्टार मैच भी दिए।
Edited by Staff Editor