#1 पैररो अगुआओ जूनियर
पैररो अगुआओ जूनियर एक मैक्सिकन रैसलर और प्रोमोटर थे। वह लूचा लिब्रे लैजेंड पैररो अगुआओ सीनियर ले बेटे थे। इन्होंने अपने नाम पहले AAA और CMLL में बनाया जिसके बाद इन्होंने खुद का प्रमोशन भी खोला। 20 मार्च 2015, को अगुआओ क्रैश प्रमोशन के लिए एक टैग टीम मैच में रे मिस्टिरियो और एक्सट्रीम टाइगर के खिलाफ मैच लड़ रहे थे। मैच के दौरान मिस्टिरियो ने इन्हें हेड सीज़र्स लगाया बाद में मिस्टिरियो ने इन्हें एक 619 दिया लेकिन इन्होंने किसी भी प्रकार का रिस्पांस नहीं दिया। बाद में इन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर इन्हें मृत घोषित कर दिया गया था। प्रमोटर्स पर मेडिकल ट्रीटमेंट न होने के कारण आरोप भी लगाएं गए। इन्हें तुरंत फीजिशियन को नही दिखाया गया बल्कि इन्हें स्ट्रैचर की जगह एक प्लाईवुड के टुकड़े पर लिटा के ले जाया गया। लेखक- प्रत्यय घोष अनुवादक- ईशान शर्मा