एक रैसलर के करियर का सबसे खराब समय वो होता है, जब वो किसी चोट से जूझ रहा होता है और वो भी तब जब उसका करियर ऊंचाइयों पर हो। आप किसी भी वक़्त, किसी भी जगह चोटिल हो सकते हैं। बीते कुछ महीनों में कई रैसलर्स चोटिल हुए। सैमी जेन और जैफ़ हार्डी जैसे रैसलर्स अब तक चोटिल हैं। किसी रैसलर के चोटिल होने की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन कोई भी चोट तब ज़्यादा दुखद होती है जब कोई रैसलर अपने करियर में बुलंदियों को छू रहा हो। कभी-कभी चोट कुछ ही हफ़्तों में ठीक हो जाती है, तो कभी कभी सालों लग जाते हैं और अगर किसी रैसलर का बुरा समय चल रहा है तो कोई भी चोट उसका करियर तक खत्म कर सकती है। चलिए आपको बताते हैं उन चार रैसलर्स के बारे में जिनको गलत समय पर लगी चोट।
#4 डेनियल ब्रायन
साल 2012 में हर फैन केवल "यैस! यैस! यैस!" चैंट्स कर रहा था। डेनियल ब्रायन WWE के सबसे चहेते सुपरस्टार बन चुके थे। 17 जून, 2013 में ब्रायन एक नो डिसक्वॉलिफिकेशन मैच में रैंडी ऑर्टन के सामने थे। मैच के दौरान उन्हें गर्दन पर चोट लग गई और मैच कैंसिल हो गया। ब्रायन तब मैच बीच में रोकने के कारण ट्रिपल एच से नाराज़ हो गए। ब्रायन का मानना था कि वो मैच जीत सकते थे लेकिन हालातों की वजह से WWE को मैच कैंसिल करना पड़ा। ब्रायन ने चोट के चलते काफी मौके गवां दिए। लेकिन इस साल डेनियल ब्रायन ने रिंग में पहले जैसे दमखम के साथ वापसी की।
#3 सैथ रॉलिंस
4 नवंबर 2015 को सैथ रॉलिंस, डबलिन में एक इवेंट के दौरान चोट का शिकार हो गए। WWE बताया कि रॉलिंस का ऑपरेशन होगा और वो 6 से 9 महीने के लिए बाहर रह सकते हैं। उस समय रॉलिंस हील थे और बहुत अच्छा परफॉर्म कर रहे थे। उस समय रॉलिंस माइक से और रिंग में, हर जगह छाये हुए थे। लेकिन जब रॉलिंस सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहे थे तब वो चोट का शिकार हो गए। चोट के चलते रॉलिंस को अपना WWE हैवीवेट चैंपियन का टाइटल भी गंवाना पड़ा। अपनी वापसी पर ट्रिपल एच से तकरार के बाद उन्हें उनकी लय तो वापस मिल गयी, लेकिन इस बार एक बेबीफेस के तौर पर।
#2 फिन बैलर
समरस्लैम 2016 में फिन बैलर WWE के सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने लेकिन उसी दौरान उनका कंधा भी चोटिल हो गया। इससे ज़्यादा बुरा कुछ हो नहीं सकता था। जिस रात उन्हें टाइटल मिला, चोट के चलते उसी रात टाइटल से हाथ धोना पड़ा। टाइटल गंवाने के बाद वो ऑपरेशन के लिए चले गए। बैलर लगभग साल भर के लिए रिंग से बाहर थे लेकिन वापसी के बाद भी अब तक उन्हें रीमैच का मौका नहीं मिला है।
#1 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन
एक गलत मूव की वजह से स्टीव ऑस्टिन के शानदार भविष्य पर मानों ग्रहण लग गया। समरस्लैम 1997 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट आमने सामने थे। लेकिन जैसा WWE ने प्लान किया था वैसा नहीं हुआ और हार्ट के गलत सिट-आउट पाइलड्राइवर की वजह से ऑस्टिन की गर्दन टूट गयी। लेकिन एक महीने बाद ऑस्टिन ने वापसी की और शॉन माइकल्स को हराकर WWF (अब WWE) हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन वो चोट इतनी दर्दनाक थी कि ऑस्टिन को 1999 में ऑपरेशन के लिए जाना पड़ा। ऑस्टिन लगभग एक साल के लिए बाहर थे और आखिरकार 2003 में वो समय भी आ गया जब ऑस्टिन ने अपनी रिटायरमें की घोषणा कर दी। ऑस्टिन ने बहुत कम समय में इतना नाम कमा लिया था कि वो केवल अपने दम पर पूरा शो चला सकते थे लेकिन एक गलत मूव ने उनका करियर चौपट कर दिया। लेखक: आरती शर्मा, अनुवादक: उदित अरोड़ा