4 WWE रैसलर्स जो गलत वक्त पर हुए चोट का शिकार

Image result for daniel bryan injury

#1 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन

The impact of this move was really so strong.

एक गलत मूव की वजह से स्टीव ऑस्टिन के शानदार भविष्य पर मानों ग्रहण लग गया। समरस्लैम 1997 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट आमने सामने थे। लेकिन जैसा WWE ने प्लान किया था वैसा नहीं हुआ और हार्ट के गलत सिट-आउट पाइलड्राइवर की वजह से ऑस्टिन की गर्दन टूट गयी। लेकिन एक महीने बाद ऑस्टिन ने वापसी की और शॉन माइकल्स को हराकर WWF (अब WWE) हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन वो चोट इतनी दर्दनाक थी कि ऑस्टिन को 1999 में ऑपरेशन के लिए जाना पड़ा। ऑस्टिन लगभग एक साल के लिए बाहर थे और आखिरकार 2003 में वो समय भी आ गया जब ऑस्टिन ने अपनी रिटायरमें की घोषणा कर दी। ऑस्टिन ने बहुत कम समय में इतना नाम कमा लिया था कि वो केवल अपने दम पर पूरा शो चला सकते थे लेकिन एक गलत मूव ने उनका करियर चौपट कर दिया। लेखक: आरती शर्मा, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications