#1 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन
एक गलत मूव की वजह से स्टीव ऑस्टिन के शानदार भविष्य पर मानों ग्रहण लग गया। समरस्लैम 1997 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए स्टीव ऑस्टिन और ब्रेट हार्ट आमने सामने थे। लेकिन जैसा WWE ने प्लान किया था वैसा नहीं हुआ और हार्ट के गलत सिट-आउट पाइलड्राइवर की वजह से ऑस्टिन की गर्दन टूट गयी। लेकिन एक महीने बाद ऑस्टिन ने वापसी की और शॉन माइकल्स को हराकर WWF (अब WWE) हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। लेकिन वो चोट इतनी दर्दनाक थी कि ऑस्टिन को 1999 में ऑपरेशन के लिए जाना पड़ा। ऑस्टिन लगभग एक साल के लिए बाहर थे और आखिरकार 2003 में वो समय भी आ गया जब ऑस्टिन ने अपनी रिटायरमें की घोषणा कर दी। ऑस्टिन ने बहुत कम समय में इतना नाम कमा लिया था कि वो केवल अपने दम पर पूरा शो चला सकते थे लेकिन एक गलत मूव ने उनका करियर चौपट कर दिया। लेखक: आरती शर्मा, अनुवादक: उदित अरोड़ा