4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में किया गया गिरफ्तार
WWE एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां रैसलर अपने करियर को काफी आगे तक पहुंचा सकता है। WWE से रैसलर सफलता के एक नये मुकाम पर पहुँच जाते हैं और ये सफलता उन रैसलरों को स्टारडम तक ले आती है और एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग भी बना देती है लेकिन कई बार कुछ रैसलर अपनी इस सफलता के नशे में चूर होकर कुछ ऐसी हरकतें कर बैठते हैं कि उन्हें तो शर्मिंदगी का सामना करना ही पड़ता है, साथ ही साथ कंपनी का नाम भी इससे खराब होता है।
WWE एक अमेरिकन रैसलिंग कंपनी हैं और जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे, अमेरिका में क़ानून का पालन बहुत ही कड़ाई के साथ किया जाता है और कानून तोड़ने पर सभी को एक समान रूप से सजा मिलती है। अमेरिका में एक क़ानून है जिसका नाम है- DUI (ड्राइविंग अंडर इन्फ्लुएंस)। इस कानून के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति शराब पीकर ड्राइव नहीं कर सकता है, नहीं तो उसे इसी क़ानून के तहत सजा दी जाती है।
तो आइये आज आपको ऐसे WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें नशे में गाडी चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया जा चुका है।
#4 जिमी उसो
स्मैकडाउन लाइव के एक बड़े सुपरस्टार जॉनाथन फाटू जिन्हें हम जिमी उसो के नाम से भी जानते हैं, को 13 मार्च 2013 के दिन फ्लोरिडा के हिल्सबोरो काउंटी में ड्राइविंग अंडर इन्फ्लुएंस (DUI) के तहत गिरफ्तार किया गया था।
हालांकि रैसलर को 500 डॉलर के बॉन्ड पर जमानत भी दे दी गयी थी। इसके अलावा जिमी उसो को 29 सितम्बर 2011 को टैम्पा, फ्लोरिडा में भी गिरफ्तार किया जा चुका है क्योंकि उन्हें फ्लोरिडा की वन वे स्ट्रीट पर गलत दिशा में गाड़ी चलाने का आरोप था। इसके अलावा जिमी उसो को एक बार फिर हाल ही में गिरफ्तार किया गया है क्योंकि पुलिस को उनपर शक था कि वे शराब के नशे में गाडी चला रहे थे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं