WWE के 4 रैसलर जो लूट का शिकार हुए

hogan-1490983780-800

रैसलिंग के फैंस के लिए WWE सुपरस्टार्स की छवि उस इंसान की होती है जो मामूली नहीं होता, जो वास्तविक जीवन में बेहद मजबूत और इतना शक्तिशाली होता है कि कोई भी उसका रास्ता काटने की हिम्मत नहीं कर सकता। कोई भी सोच सकता है कि लुटेरों में भी इन ताकतवर सुपरस्टार्स से मार खाने का डर होगा। पूर्व WWE सुपरस्टार शाद गैस्पर्ड को ही याद कर लीजिये जिन्होंने हथियार से लैस एक लुटेरे को बिना इस बात की परवाह किये बगैर मार लगायी थी कि उसकी गन उनके चेहरे से सटी हुई है। हालांकि यह हमेशा नहीं होता, वास्तव में कुछ रैसलर तो दिन के उजाले में लूट का शिकार हुए हैं, और चोरी ठीक उनकी नाक के नीचे हुई। ऐसी ही लूट के शिकार हुए 4 रैसलर्स के बारे में जानिए।

Ad

हल्क होगन

द हल्कोमेनिया लूट के शिकार हो चुके हैं। फ्लोरिडा के क्लीयरवाटर बीच पर हल्क होगन के आलीशान मेन्शन (हवेली) के ठीक बाहर एक पैकेज चोरी हुआ था। यह घटना पिछले साल दिसम्बर में हुई थी। पुलिस ने यहां तक कि सर्विलांस टेप से एक वीडियो भी पोस्ट की थी जिसमे 4 औरतें एक कार से कूदकर बाहर आती दिखाई दे रही थीं, उनमें से तीन ने आगे बढ़कर पोर्च पर पड़े हुए एक पैकेज को खोला था। उसके बाद चोर उस पैकेज में रखे हुए सामान को अपने साथ ले गए और खाली डिब्बे को बीच पर ही छोड़ दिया। हम अंदाजा लगा सकते हैं कि शायद चोरों को यह एहसास नहीं था कि वे किसके घर चोरी कर रहे हैं। उस पैकेज में क्या था, होगन ने कभी साफ़ तौर पर नहीं बताया। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर सिर्फ इतना बताया कि यह उनकी छठी एनिवर्सरी थी और इससे हम यह अनुमान लगा सकते हैं कि उस पैकेज में उनकी पत्नी के लिए लाया गया उपहार हो सकता है।

एजे स्टाइल्स

aj-1490983846-800 (1)

एजे स्टाइल्स रिंग में अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस के लिए बेहद रोमांचक मैच रखते हैं। लेकिन वो भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से चोरी के शिकार हुए हैं। यह इसी साल की जनवरी की बात है जब स्मैकडाउन लाइव के बाकी रैसलरों के साथ स्टाइल भी एक लाइव इवेंट के लिए जोनेस्बोरो में थे। कथित तौर पर यह सुपरस्टार उसी रात चोरी का शिकार हुआ था। यह तब हुआ जब हमेशा की तरह ही वे भीड़ के सामने उनका मनोरंजन कर रहे थे। इसी समय कोई ड्रेसिंग रूम क्षेत्र में घुस आया और इस रैसलर का एक बैग चुरा कर चलता बना। यह बहुत ही सामान्य बात है कि रैसलर को एक शहर से दूसरे शहर अलग अलग शोज के लिए जाना पड़ता है इसलिए वे कुछ जरूरी सामान हमेशा अपने साथ रखते हैं और स्टाइल्स ने भी अपने उस काले बैग में ऐसे ही जरूरी सामान रखे थे। बाद में स्टाइल्स ने रिपोर्ट लिखवाई और चोरी हुए सामानों की पूरी लिस्ट बताई। उस लिस्ट के अनुसार चोर अपने साथ एक आई फ़ोन, बहुत सारे गेम वाला एक Xbox, हैडफ़ोन, अमेरिकन और जापानी नोट और एक छोटा टीवी ले गए थे। साफ़ है कि यह चोरों का लकी दिन था।

जेवियर वुड्स

woods-1490983975-800 (1)

जनवरी 2015 में जेवियर वुड्स को चोरी का एक कड़वा अनुभव हुआ। उस दिन, कई WWE सुपरस्टार्स स्टैमफोर्ड, कनेक्टिकट में स्थित कंपनी के हेडक्वाटर्स में थे। वे वहां हमेशा की तरह अपना काम कर रहे थे। उस रात उन्हें स्मैक डाउन लाइव के एक एपिसोड के लिए उस शहर में रुकना था। इसी दिन और इसी जगह यानि कि WWE के हेडक्वाटर्स से दिन के उजाले में ही वुड्स के पर्स से सभी पैसे चोरी हो गए थे। वुड्स ने इस घटना के बारे में ट्वीटर पर लिखा - " उस आदमी के लिए जिसने आज मेरे पर्स से सभी पैसे चुरा लिए। मैं उम्मीद करता हूं कि जिस भी चीज को खरीदने की तुमको सख्त जरूरत है वो तुम्हे ख़ुशी देगी।" यह बात काफी दिलचस्प है कि किसी ने एक रैसलिंग सुपरस्टार के पर्स से दिन के उजाले में हर किसी की नजर बचाकर पैसे निकाल लिए। इसे ही हम एक कुशल चोर कहते हैं।

हीथ स्लेटर और अन्य

slater-1490984056-800

यह घटना पिछली फरवरी को ही घटी थी जब कई WWE सुपरस्टार ऑकलैंड, कैलिफ़ोर्निया में जुटे थे। मंडे नाईट के एक लाइव इवेंट के लिए स्मैक डाउन लाइव के सुपरस्टार्स फीनिक्स, एरिजोना से ओकलैंड, कैलिफ़ोर्निया तक की यात्रा कर रहे थे। जो किराये की कार हीथ स्लेटर और कुछ अन्य रैसलरों को ले जा रही थी उसे ही लूट लिया गया। चोरों ने चोरी से पहले ड्राइवर की तरफ के रियर विंडो को तोड़ दिया था। बाद में हीथ स्लेटर ने अपनी क्षतिग्रस्त कार की फोटो ट्वीटर पर भी पोस्ट की थी। जो अन्य रैसलर चोरी का शिकार हुए थे उनमे कोंनोर और विक्टर भी थे। इन्होंने भी अपनी बात कहने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया था। विक्टर ने बताया कि उनका बैग चोरी हुआ था, इस घटना से सभी सकारात्मकता ख़त्म हो गयी थी और यह मानवता का अपमान था। दूसरी और कोनोर ने इसके मजेदार पक्ष को देखने का फैसला किया और पूछा कि क्या किसी ने उनके किताबों से भरे हुए बैग को देखा है। कैलिफ़ोर्निया में, ऑटोमोबाइल से संबंधित चोरियां एक सामान्य बात है। इस क्षेत्र विशेष में न सिर्फ अपराघ दर अधिक है बल्कि हिंसा की प्रवृत्ति भी काफी अधिक है। ये तीनों रैसलर भाग्यशाली थे की चीजें और ख़राब नहीं हुईं और मामला सिर्फ चोरी तक रहा।

लेखक - साग्निक कुंडू, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications