WWE के 4 रैसलर जो लूट का शिकार हुए

hogan-1490983780-800

हीथ स्लेटर और अन्य

Ad
slater-1490984056-800

यह घटना पिछली फरवरी को ही घटी थी जब कई WWE सुपरस्टार ऑकलैंड, कैलिफ़ोर्निया में जुटे थे। मंडे नाईट के एक लाइव इवेंट के लिए स्मैक डाउन लाइव के सुपरस्टार्स फीनिक्स, एरिजोना से ओकलैंड, कैलिफ़ोर्निया तक की यात्रा कर रहे थे। जो किराये की कार हीथ स्लेटर और कुछ अन्य रैसलरों को ले जा रही थी उसे ही लूट लिया गया। चोरों ने चोरी से पहले ड्राइवर की तरफ के रियर विंडो को तोड़ दिया था। बाद में हीथ स्लेटर ने अपनी क्षतिग्रस्त कार की फोटो ट्वीटर पर भी पोस्ट की थी। जो अन्य रैसलर चोरी का शिकार हुए थे उनमे कोंनोर और विक्टर भी थे। इन्होंने भी अपनी बात कहने के लिए ट्वीटर का सहारा लिया था। विक्टर ने बताया कि उनका बैग चोरी हुआ था, इस घटना से सभी सकारात्मकता ख़त्म हो गयी थी और यह मानवता का अपमान था। दूसरी और कोनोर ने इसके मजेदार पक्ष को देखने का फैसला किया और पूछा कि क्या किसी ने उनके किताबों से भरे हुए बैग को देखा है। कैलिफ़ोर्निया में, ऑटोमोबाइल से संबंधित चोरियां एक सामान्य बात है। इस क्षेत्र विशेष में न सिर्फ अपराघ दर अधिक है बल्कि हिंसा की प्रवृत्ति भी काफी अधिक है। ये तीनों रैसलर भाग्यशाली थे की चीजें और ख़राब नहीं हुईं और मामला सिर्फ चोरी तक रहा।

लेखक - साग्निक कुंडू, अनुवादक - दीप श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications