4 रेसलर्स जिन्हें WWE में बड़ा Superstar बनने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए

these wrestler may never become big superstars wwe
ये रेसलर्स शायद कभी बड़े सुपरस्टार नहीं बन पाएंगे

WWE: WWE बहुत लंबे समय से दुनिया का टॉप प्रो रेसलिंग प्रमोशन बना हुआ है और दुनिया का लगभग हर प्रो रेसलर दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग कंपनी में जगह बनाने का सपना देखता है। यहां रोस्टर में जगह बनाना ही बहुत मुश्किल काम है और कोई चैंपियनशिप जीतना उससे भी अधिक मुश्किल है।

चूंकि रोस्टर में रेसलर्स की संख्या काफी अधिक है, इसलिए एक समय पर कई सारे सुपरस्टार्स को बड़ा पुश नहीं दिया जा सकता। ऐसी स्थिति उत्पन्न होने के कारण कई टैलेंटेड रेसलर्स को पिछले कुछ समय में लगातार संघर्ष करते देखा गया है। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 रेसलर्स के बारे में जिन्हें WWE में बड़ा सुपरस्टार बनने की उम्मीद छोड़ देनी चाहिए।

4)WWE सुपरस्टार बैरन कॉर्बिन

#OnThisDayInWWE 5 years ago on #WWERaw:Baron Corbin is coming to Raw@BaronCorbinWWE https://t.co/7qSUc5fR09

बैरन कॉर्बिन पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से WWE में काम कर रहे हैं और उनका मेन रोस्टर डेब्यू साल 2016 में WrestleMania 32 के बाद हुआ था। वो उसके बाद Money in the Bank विजेता, यूएस टाइटल और आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने जैसी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं।

उनके किरदार में बार-बार बदलाव कर उन्हें पुश देने की कोशिश की गई है। कॉर्बिन की स्किल्स में कोई कमी नहीं है और बार-बार अच्छे मैच लड़कर फैंस को प्रभावित करते रहे हैं, लेकिन ये खराब बुकिंग का नतीजा है कि उनका कोई भी कैरेक्टर फैंस के दिलों में जगह नहीं बना पाया। मेन रोस्टर पर 7 साल बिताने के बावजूद उनका कंपनी के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल ना होना एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है।

3)मासे और 2)मानसूर

KEVIN OWENS’ REACTION AFTER SEEING MACÉ AND MANSOOR IS SENDING ME 😭😭#SmackDown https://t.co/ijingCxiUv

WWE ने साल 2018 में सऊदी अरब में प्रीमियम लाइव इवेंट्स के आयोजन की शुरुआत की थी। ऐसी स्थिति में कंपनी को एक क्षेत्रीय रेसलर की जरूरत थी। इसके लिए मानसूर को चुना गया, जिनसे उम्मीद थी कि वो सऊदी अरब के बहुत बड़े सुपरस्टार बनकर उभरेंगे मगर आज तक ऐसा कुछ नहीं हो पाया है।

दूसरी ओर मासे को सबसे पहले एक कमेंटेटर के रूप में काम करते देखा गया था, लेकिन अब वो मानसूर के टैग टीम पार्टनर हैं जो मैक्सिमम मेल मॉडल्स टीम का हिस्सा हैं। ये दोनों सुपरस्टार्स अब तक कोई बड़ा टाइटल अपने नाम नहीं कर सके हैं और उनकी मिड-लेवल इन रिंग स्किल्स को देखते हुए ऐसी बहुत कम उम्मीद नज़र आती है कि उन्हें कभी बड़ा सुपरस्टार बनने का मौका मिलेगा।

1)शैंकी

Visiting New Landmarks😇 #canada https://t.co/oVPbQMEabW

इस बात से शायद आप अनजान हों कि शैंकी, पूर्व WWE चैंपियन द ग्रेट खली के शिष्य रहे हैं। उन्होंने कई सालों तक CWE में खली के अंडर ट्रेनिंग लेने के बाद 2020 में दुनिया के सबसे बड़े प्रो रेसलिंग प्रमोशन को जॉइन किया। उससे अगले साल उनकी मेन रोस्टर एंट्री हुई, जहां उन्हें ऑन-स्क्रीन जिंदर महल और वीर महान के साथी के रूप में देखा गया था।

मगर उसी साल कुछ महीनों बाद उन्हें जिंदर और वीर से अलग कर दिया गया। अब जिंदर और वीर NXT में वापस जा चुके हैं, लेकिन 7 फुट लंबे शैंकी का करियर अधर में लटक रहा है। उन्हें इस समय कोई स्टोरीलाइन तो दूर, ऑन-स्क्रीन टाइम भी नहीं मिल रहा है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment