#1 बॉबी लैश्ले/ रोमन रेंस
इस समय WWE में रोमन रेंस और बॉबी लैश्ले दो सबसे ज्यादा मेहनती रैसलर्स हैं। जहां रोमन रेंस ने थोड़े समय में बहुत कुछ हासिल किया है तो वहीं बॉबी लैश्ले की वापसी ने भी ढ़ेरों सुर्खियां बटोरी हैं। ब्रॉक लैसनर 473 दिनों से ज्यादा समय तक यूनिवर्सल चैंपियन हैं और कई मौकों पर अपना खिताब डिफेंड कर चुके हैं। रैसलमेनिया 34 और सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में लैसनर ने रोमन रेंस के खिलाफ अपना खिताब डिफेंड किया। लेकिन अब WWE यूनिवर्स लैसनर के खिताबी दौर से ऊब चुके हैं और इसमें बदलाव देखना चाहते हैं। समरस्लैम में बॉबी लैश्ले या फिर रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती देंगे और वहां पर उनके जीतने की सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही है। लेखक: सगनिक मोंगा, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor