ब्लेड लगना इतना भी खतरनाक नहीं हैं, जितना कि लोग समझते हैं। कई रेसलर्स रहे हैं, जोकि अपने पूरे रेसलिंग करियर के दौरान ब्लेड के मार्क के साथ रहे हैं। रेसलिंग के फैंस जानते हैं कि कभी भी किसी भी कैपसूल से नकली खून नहीं निकल सकता, जोकि नॉन रेसलिंग फैंस समझते हैं। लेकिन कई बार मास्क पहनने से रेसलर्स का चेहरा बिगड़ जाता है।
आइये नज़र डालते हैं 5 ऐसे रेसलर्स पर जिनका चेहरा ब्लेड लगने के कारण बिगड़ गया:
#) रिक फ्लेयर
रिक फ्लेयर के चेहरे पर इतना ब्लेडिंग के निशान है कि कई बार जब उनको पसीना आता है, तो खून निकलना शुरू हो जाता है। 2002 में शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच के बीच 2 आउट ऑफ 3 फ़ॉल्स मैच में रिक फ्लेयर ने सेकंड फॉल के समय उसमें शामिल होने की कोशिश की।
वो ज़्यादातर समय मैच में नहीं रहे पाए, क्योंकि उनके चेहरे से खून निकालना शुरू हो गया। उनको देख कर ऐसा लग रहा था कि वो अपने साथ रेजर ब्लेड लेकर आए हैं।
# साबू
यह विश्वास करना मुश्किल हो जाता है कि साबू इतना आगे कैसे बढ़ गए। काफी लोग साबू को WCW के दिनों से जानते हैं, जहां पर वो एक हार्डकोर रेसलर बनकर उभरे थे। वहां पर अगर वो अपने विरोधी को टेबल पर नहीं पटक पाते थे, तो वो खुद ही अपनी बॉडी से टेबल्स को तोड़ दिया करते थे। इतनी सारे ब्लेडिंग के कारण साबू के शरीर और उनके फेस पर ब्लेड के निशान को साफ तौर पर देखा जा सकता है।
#) बॉल्स महोनी
लेट बॉल्स महोनी ने अपना अधिकतर करियर चेयर से हमला करने में बिताया। इसी कारण उनके शरीर पर कई ब्लेडिंग के निशान थे। जोकि आप इनके सर को देखकर अंदाज़ा लगा ही सकते हैं।उनके बाल इतने लंबे थे कि वो उन निशान को छुपा सकते थे, जोकि बाकी रेसलर्स के साथ नहीं था
# डस्टी रोड्स
लेट डस्टी रोड्स ने रेसलिंग बिजनेस को अच्छा बनाने के लिए अपनी पूरी जान लगा दी। उन्होंने इस बिजनेस के लिए बहुत कुछ दिया है। इसी कारण उनके लिए यह भी कहा जाता हैं "उन्होने इस बिजनेस में अपना खून, पसीना और आंसू सब बहाया है।"
रोड्स ने लगभग 40 साल तक रेसलिंग की और काफी बार उनपर हमला भी हुआ। वो इस कंपनी में ऐसे पहले रेसलर थे, जिनके साथ लगातार अंतराल पर ब्लेडिंग शुरू हुई। रोड्स ने अपने मैच को खून से भरने के लिए, उन्हें काफी खतरनाक बना दिया, जोकि उनके चेहरे पर भी दिखता हैं।