सच होनी चाहिए-Royal Rumble में एडम पीयर्स का रोल
रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में ऑन स्क्रीन WWE अथॉरिटी के रूप में एडम पीयर्स ने काफी अच्छा काम किया है। पर्दे के पीछे भी उनका रोल जबरदस्त रहता है। Royal Rumble में रोमन रेंस के साथ पहले एडम पीयर्स का मुकाबला होने वाला था लेकिन बाद में केविन ओवेंस ने उनकी जगह ली। ये काम एडम पीयर्स ने ही किया था। फाइटफुल सलेक्ट की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि बैकस्टेज उनके रोल को लेकर काफी तारीफ की जा रही है। ये बात सच होनी चाहिए।
Edited by PANKAJ