सच होनी चाहिए- एलिस्टर ब्लैक का WWE फ्यूचर
Ad

पिछले कुछ दिनों में WWE ने कुछ सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया था। कई लोगों को लग रहा है कि अब एलिस्टर ब्लैक के नाम का खुलासा भी जल्द हो सकता है। साल 2020 ड्राफ्ट के बाद से WWE टीवी पर ब्लैक नजर नहीं आए है। तब से ब्लैक के फ्यूचर को लेकर कई बातें चल रही है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक एलिस्टर ब्लैक की वापसी के लिए WWE ने प्लान तैयार कर लिया है और इसका मतलब उनका फ्यूचर सेफ है। ये खबर सच होनी चाहिए क्योंकि ब्लैक बहुत बड़े सुपरस्टार हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI