सच नहीं होना चाहिए- WWE वारगेम्स में कैंडिस लेरे का इंजर्ड होना
Ad

कैंडिस लेरे का NXT में शानदार प्रदर्शऩ रहता है। वारगेम्स में टीम को लीड करते हुए जीत उनकी हासिल हुई। पिछली बार वो फेस के रूप में थी तो इस बार हील के रूप में शानदार काम अपनी टीम के साथ किया है।
खबर ये आई थी कि इस इवेंट में कैंडिस लेरे के ऑर्म में इंजरी आ गई थी। सीन रॉस की रिपोर्ट के अनुसार ट्रिपल एच ने कहा था कि WWE मेडिकल स्टॉफ ने उनका ऑर्म चैक किया था। ये बात सच ना हो तो अच्छा है क्योंकि इससे कैंडिस और NXT को बहुत नुकसान हो जाएगा।
Edited by PANKAJ JOSHI