WWE: WWE ने अपने 2022 सीजन का अंत एक धमाकेदार स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड के साथ किया और 2023 की शुरुआत जबरदस्त एक्शन से भरपूर रहे रॉ (Raw) एपिसोड के साथ की। इस समय रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) की तैयारियां चल रही हैं, जिसके बाद रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के संभावित मैच सामने आने लगेंगे।ऐसी कई स्टोरीलाइंस हैं, जिनमें जल्द ही सुपरस्टार्स अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 बड़े धोखों के बारे में आपको बताएंगे, जो WWE में साल 2023 में देखने को मिल सकते हैं।#)WWE सुपरस्टार फिन बैलर को द जजमेंट डे से धोखा मिलेगाJace Parker Davidson (Parody)@xxVitaminDxx#OOC Bored and I feel a tangent going on so here is what I would do if I had the book in WWE.#1 Have Judgment Day turn on Finn Balor. Do it like a Dark Order kind of deal. They have an "unknown" new leader. Tease it being Edge, or whoever you want. But in the end...#OOC Bored and I feel a tangent going on so here is what I would do if I had the book in WWE.#1 Have Judgment Day turn on Finn Balor. Do it like a Dark Order kind of deal. They have an "unknown" new leader. Tease it being Edge, or whoever you want. But in the end...द जजमेंट डे की शुरुआत ऐज ने की थी, जिसमें आगे चलकर डेमियन प्रीस्ट, रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो भी शामिल हुए। इनमें से एक नाम फिन बैलर का भी रहा। जब उन्होंने ऐज पर अटैक किया तो ऐसा लगा जैसे उन्हें इस ग्रुप का लीडर बनाया जाएगा।बैलर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि द जजमेंट डे के मेंबर्स के जरिए डॉमिनिक को मजबूत दिखाया जाना था, लेकिन अब स्थिति ऐसी है कि डॉमिनिक इस फैक्शन के सबसे चर्चित सुपरस्टार बन गए हैं। मेक्सिकन सुपरस्टार पर ज्यादा फोकस होने के कारण बैलर को भी एक रेसलर के तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ा है।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि आयरिश सुपरस्टार, सिंगल्स स्टोरीलाइंस में खूब सफलता हासिल करने की काबिलियत रखते हैं और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं। चूंकि बैलर को फैंस बेबीफेस किरदार में पसंद करते आए हैं, इसलिए बेहतर होगा कि टीम के अन्य मेंबर्स उन्हें धोखा देकर ग्रुप से बाहर का रास्ता दिखाएं।#)शेना बैज़लर को रोंडा राउज़ी के साथ से कोई फायदा नहीं मिल रहा Maxwell Jay Freeman @UndergroundTem1"You used to be a KILLER!"- Ronda Rousey to Shayna Baszler #SmackDown25122"You used to be a KILLER!"- Ronda Rousey to Shayna Baszler #SmackDown https://t.co/pDz5W8AGs7शेना बैज़लर ने अक्टूबर 2022 में अपनी रियल लाइफ बेस्ट फ्रेंड, रोंडा राउज़ी को जॉइन किया था। चूंकि उस समय SmackDown विमेंस टाइटल राउज़ी के पास था, इसलिए फैंस भी उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें जल्द ही दोनों दोस्तों के बीच धमाकेदार फ्यूड देखने को मिल सकती है, लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।राउज़ी अब चैंपियनशिप हार चुकी हैं और पिछले कुछ महीनों से उनके मैच भी निराशाजनक रहे हैं। बैज़लर भी पूर्व MMA फाइटर रही हैं और अपनी स्किल्स से निरंतर लोगों को प्रभावित करती रही हैं। इसलिए बेहतर होगा कि WWE वो राउज़ी को धोखा देकर हील के रूप में आगे बढ़ें, ठीक उसी किरदार में जिसने उन्हें NXT में सफलता दिलाई थी।#)द ओसी को धोखा देकर आगे बढ़ें एजे स्टाइल्सVicky@PurpleMidneightI really do hope that AJ Styles is inserted into something interesting upon his return. But it might just be more OC stuff so let me not get my hopes up. Time will tell.2I really do hope that AJ Styles is inserted into something interesting upon his return. But it might just be more OC stuff so let me not get my hopes up. Time will tell.ये बात जगजाहिर है कि एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त हैं और द ओसी की WWE में वापसी के पीछे भी कहीं ना कहीं स्टाइल्स का हाथ रहा। आपको बता दें कि स्टाइल्स पिछले कुछ समय से केवल टैग टीम स्टोरीलाइंस में काम करते आए हैं।स्टाइल्स का कद एक ऐसे रेसलर का है, जिन्हें अभी तक मल्टी-टाइम वर्ल्ड चैंपियन बन जाना चाहिए था। मगर ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि उनकी आखिरी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत साल 2017 में आई थी। द फिनोमिनल को दुनिया के सबसे बेस्ट रेसलर्स में गिना जाता है और उनका द ओसी को धोखा देकर सिंगल्स स्टोरीलाइंस में वापसी करना सही होगा। उन्हें हील किरदार में चैंपियन बनते देखना भी एक बेहद खास लम्हा होगा।#)सैमी ज़ेन को द ब्लडलाइन से मिलेगा धोखाDeonteDDJ (-_•) 🔥ジ🤘🏽🦥@deonteddjThe day the Bloodline finally turns on Sami Zayn is gonna be one of the most heartbreaking moments in WWE history.7962520The day the Bloodline finally turns on Sami Zayn is gonna be one of the most heartbreaking moments in WWE history. https://t.co/R02wLJxYsxWrestleMania 38 के बाद सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन के साथ आने के प्रयास करने शुरू किए थे। चूंकि ज़ेन ने पहले भी अपने अपने साथियों को धोखा दिया हुआ है, इसलिए इस बार भी उम्मीद की जा रही थी कि वो ज्यादा समय तक ब्लडलाइन के साथ नहीं टिक पाएंगे। मगर उन्होंने सबकी उम्मीदों से उलट 2022 को रोमन रेंस के ग्रुप के लिए बहुत यादगार बनाया।इन दिनों केविन ओवेंस, ब्लडलाइन के खिलाफ खड़े हैं, जो ज़ेन के रियल लाइफ बेस्ट-फ्रेंड भी हैं। जैसे-जैसे ये स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी, वैसे-वैसे ज़ेन और ओवेंस ज्यादा करीब आ सकते हैं। इसी वजह से एक ऐसा समय आएगा जब रोमन रेंस अपने ग्रुप से ज़ेन को बाहर का रास्ता दिखा देंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।