4 WWE चैंपियंस जिनके ऊपर रेफरी पर हमला करने के लिए भारी जुर्माना लगाया गया: Roman Reigns ने क्या किया था?

WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस

#2 शेमस

शेमस
शेमस

साल 2012 में शेमस WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन थे। लेकिन उस वक़्त Raw और SmackDown के जनरल मैनेजर रहे जॉन लॉरिनैटिस शायद शेमस को पसंद नहीं करते थे। जॉन ने कहा कि उन्हें एक चैंपियन से इससे ज्यादा उम्मीद है। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें ऐसा चैंपियन नहीं चाहिए जो कि लोगों के सर पर लात मारता फिरे।

जॉन लॉरिनैटिस के इस बयान से गुस्साए शेमस ने कहा कि जिन लोगों ने उनकी लात खाई है वहीं सिर्फ चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं। इसके बाद शेमस ने कुछ ऐसा किया कि एरीना में बैठे दर्शक हैरान हो गए।

डेल रियो के खिलाफ मैच में अपना टाइटल डिफेंड करते वक़्त शेमस ने स्टील चेयर का इस्तेमाल हथियार के रूप में किया और जिस कारण उस मैच के रेफरी रहे चैड पैटॉन ने शेमस को डिस्क्वालीफाई कर दिया।

रेफरी के इस निर्णय से शेमस को गुस्सा आ गया और उन्होंने पैटॉन को ब्रॉग किक दे दिया। शेमस द्वारा किए इस हमले से रेफरी के सर में काफी गहरी चोटें आई। इसके बाद WWE ने रेफरी पर हमला करने के लिए शेमस पर 500,000 डॉलर का भारी जुर्माना लगाया।

Quick Links