टॉम फिलिप्स
धीरे धीरे ही सही लेकिन निश्चित रुप से टॉम फिलिप्स के ऐसे रुप में विकसित हुए है जो आने वाले सालों में WWE की आवाज बन सकते है। कोरी ग्रेव्स के साथ NXT में उनकी अच्छी साझेदारी चल रही है लेकिन फिलिप्स का अपने मंगेतर के प्रति वफादार रहने के लिए असमर्थता के कारण यह सब काम बहुत कठिन हो गए है। कुछ हफ्ते पहले फिलिप्स को इंस्टाग्राम पर एक मॉडल के साथ आपत्तिजनक चैट में शामिल पाया गया। इसके बाद मॉडल ने इस चैट को दुनिया के सामने लाने का फैसला कर इस चैट को पब्लिक में लीक कर दिया। हालांकि इसके बाद भी WWE ने फिलिप्स को टीवी पर लगातार आने दिया और स्मैकडाउन लाइव की अनांउस टीम के चौथे सदस्य के रुप में बने है।
Edited by Staff Editor