सैथ रॉलिंस
ट्रिपल एच के पूर्व गोल्डन बॉय सैथ रॉलिंस रोस्टर पर सबसे लोकप्रिय स्टार में से एक है जिन्होंने एक स्कैंडल का सामना किया। इसके तहत उन्होंने कंपनी में अपना टॉप स्थान खो दिया, और उनकी लोकप्रियता को गहरा धक्का लगा। इगेंज होने के बाद भी रॉलिंस ने पूर्व NXT सुपरस्टार ज़ाह्रा साथ रिश्ता रखने का फैसला किया। इसके बाद जब उनकी मंगेतर ने उनके अफेयर के बारें में उन्हें पकड़ा तो उन्होंने उनकी नग्न तस्वीरें ट्वीटर पर अपलोड कर दी, जिसके बाद रैसलिंग जगत को एक बहुत झटका लगा। इसके बाद स्थिति तब और खराब हो गई जब सैथ की प्रेमिका ज़ाह्रा ने सैथ की फोटो वायरल कर दी, जिसके बाद ज़ाह्रा को कंपनी ने निकाल दिया। खैर इन सब से बच कर सैथ एक बार अपने करियर को ऊपर ले जाने की कोशिश कर रहे है।
Edited by Staff Editor