हल्क होगन
हल्क होगन WWE के जाने माने चेहरा थे और कंपनी के एक सबसे परिचित फेस के रुप में दुनिया के सामने थे, लेकिन इसके बाद कंपनी ने उनके सारे रिकॉर्ड हटाने का फैसला किया, आखिर क्यों? क्योंकि वह एक जातिगत सेक्स टेप में लिप्त पाए गए थे, जिसे गावकर ने रिलीज किया था। जुलाई 2015 में हल्क होगन को उनकी कुछ गलतियों के कारण कंपनी ने उन्हें बर्खास्त किया था। कंपनी ने हल्क के साथ अपने सारे रिश्तें तोड़ दिए थे। इतना ही नहीं होगन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी हटा दिया गया था। खैर, होगन के WWE में वापसी की अफवाहें आती रहती है, यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या WWE होगन को वापस लाता है और अगर वापस लाता है तो कितने समय के लिए, यह तो वक्त ही बताएगा। आपको बता दे कि हल्क होगन शायद रैसलमेनिया 33 का हिस्सा हो सकते है क्योंकि 30 साल पहले उन्होंने आंद्रे द जाइंट को WWF वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के खिताब के लिए मात दी थी।