4 टॉप WWE Divas जिन्होंने सर्जरी कराके लुक में बदलाव किया: पूर्व चैंपियन ऑपरेशन से पहले और बाद में कैसी दिखती हैं?

stephanie mcmahon
स्टैफनी मैकमैहन सर्जरी से पहले काफी अलग दिखती थीं

WWE: WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, जिसकी पहली प्राथमिकता दिलचस्प स्टोरीलाइंस बनाते हुए फैंस का मनोरंजन करने की होती है। कंपनी कई अलग-अलग तरीकों से लोगों का मनोरंजन करती है, जिनमें किसी सुपरस्टार का कैरेक्टर भी बहुत अहम भूमिका निभाता है और किसी रेसलर के लुक्स भी उन्हें बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद करते हैं।

Ad

केवल विमेंस रोस्टर की बात करें तो WWE में शार्लेट फ्लेयर, ट्रिश स्ट्रेटस और लिटा जैसी सुंदर रेसलर्स काम कर चुकी हैं और कई बार ज्यादा अच्छा दिखने के लिए उन्होंने सर्जरी भी कराई थी। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 टॉप WWE डीवाज़ के बारे में जिन्होंने सर्जरी कराके अपने लुक में बदलाव किया।

#)WWE सुपरस्टार शार्लेट फ्लेयर

शार्लेट फ्लेयर अपने डेब्यू के समय बहुत अलग दिखती थीं
शार्लेट फ्लेयर अपने डेब्यू के समय बहुत अलग दिखती थीं

शार्लेट फ्लेयर की गिनती सबसे सफल विमेंस WWE सुपरस्टार्स में की जाती है और कंपनी में अभी तक 13 बार विमेंस चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुकी हैं। ये बात आपको चौंका सकती है कि द क्वीन ने केवल 21 साल की उम्र में ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया था, लेकिन उस समय NXT के मैचों में उन्हें दिक्कत होने लगी थी।

Ad

उन्होंने इम्प्लांट के कारण झेलनी पड़ी समस्याओं को लेकर कहा:

"साशा के साथ टीम बनाकर पेज-एमा की टीम के खिलाफ मैच में मेरा एक इम्प्लांट फट गया था। मुझे अगले दिन तक इसका अहसास नहीं हुआ, वहीं डॉक्टर ने कहा कि इसे तुरंत रीप्लेस करना होगा। वहीं सबसे खराब बात ये थी कि उसके कारण मुझे 2 महीनों तक बाहर बैठना पड़ा।"

वहीं 2020 में उन्होंने एक बार फिर सर्जरी कराई, जिसे लेकर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि ये सर्जरी उन्हें पिछले इम्प्लांटेशन के कारण आई दिक्कतों की वजह से करानी पड़ी है। वो WrestleMania Backlash में रोंडा राउजी के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप हारने के बाद से ब्रेक पर चल रही हैं।

#)स्टैफनी मैकमैहन

स्टैफनी मैकमैहन ने करवाई थी सर्जरी
स्टैफनी मैकमैहन ने करवाई थी सर्जरी

WWE में पीजी एरा के आने के बाद एक विशेष तरीके के कंटेन्ट पर रोक लगा दी गई थी। उस एरा से पहले स्टैफनी मैकमैहन भी नियमित रूप से स्टोरीलाइंस में शामिल रहती थीं और उनकी क्रिस जैरिको और द रॉक के साथ स्टोरीलाइन एंगल्स बड़े आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। आपको याद दिला दें कि उसी दौर में कंपनी की मौजूदा चेयरवुमन स्टैफनी ने ब्रेस्ट इम्प्लांट कराया था।

Ad

इस संबंध में उन्होंने क्रिस जैरिको को दिए इंटरव्यू में कहा था:

"उस समय मेरा वजन काफी ज्यादा हुआ करता था। मैंने वजन कम किया, लेकिन मुझे अपने लुक्स पसंद नहीं आए और मेरा आत्मविश्वास भी गिरा रहा था। ब्रेस्ट इम्प्लांट कराने का फैसला निजी था और ऐसा करने को लेकर मैं खुद पर गर्व महसूस करती हूं।"

उन्होंने कुछ समय बाद खुलासा किया कि उन्होंने इम्प्लांट्स हटवा दिए हैं। कुछ समय पहले उनके पिता विंस मैकमैहन अपने चेयरमैन पद से रिटायर हो गए हैं और उनकी जगह स्टैफनी, निक खान के साथ कंपनी की सह-अध्यक्ष बन गई हैं।

#)ट्रिश स्ट्रेटस

ट्रिश स्ट्रेटस ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवा चुकी हैं
ट्रिश स्ट्रेटस ब्रेस्ट इम्प्लांट हटवा चुकी हैं

ट्रिश स्ट्रेटस WWE इतिहास की सबसे सफल विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो अब रिटायर हो चुकी हैं, लेकिन अपने दौर में विमेंस रोस्टर को डोमिनेट करती थीं। उनके एक्टिव रेसलिंग करियर के दिनों में खबरें थीं कि स्ट्रेटस ने ब्रेस्ट इम्प्लांट के साथ साथ जवान दिखने के लिए इंजेक्शन भी लगवाए थे।

Ad

हालांकि ट्रिश अभी भी पार्ट-टाइम अपीयरेंस देती रहती हैं, लेकिन साल 2006 में उनकी रिटायरमेंट के बाद खबर आई कि उन्होंने ब्रेस्ट इम्प्लांट्स हटवा दिए हैं। उनके कुछ हालिया टीवी अपीयरेंस में साफ पता चल रहा था कि स्ट्रेटस का लुक पहले से काफी अलग रहा।

#)निकी बैला

निकी बैला ने कराया था ब्रेस्ट इम्प्लांट
निकी बैला ने कराया था ब्रेस्ट इम्प्लांट

द बैला ट्विन्स ने साल 2007 में WWE को जॉइन किया था और उनकी टीम को फैंस बहुत पसंद कर रहे थे। उनकी टीम को फेम मिल रहा था, लेकिन कुछ साल बाद उनके लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली थीं। साल 2012 में निकी बैला ने ब्रेस्ट इम्प्लांट करवाया था, जिसके बाद लोगों पर इस टीम का जादू चलना बंद हो चला था। इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि निकी के ब्रेस्ट इम्प्लांट के कारण उनकी बहन, ब्री बैला को मिलने वाले फेम पर काफी असर पड़ा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications