WWE सुपरस्टार्स रेसलिंग के साथ-साथ फिल्मों में भी अपनी किस्मत आजमाते हैं। कुछ WWE विमेंस सुपरस्टार्स भी पिछले कुछ दशकों में प्रसिद्ध फिल्मों या टीवी शोज में दिख चुकी हैं जिन्हें फैंस ने कभी नोटिस ही नहींं किया होगा। लिव मॉर्गन (Liv Morgan) जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू The Kill Room मूवी से करने वाली हैं।इस फिल्म में हॉलीवुड के कुछ बड़े नाम जैसे उमा थर्मन और अकेडमी अवॉर्ड विजेता सैमुअल एल जैक्सन शामिल हैं। पिछले कुछ सालों में ढेरों WWE विमेंस सुपरस्टार्स ने एक्टिंग में अपना करियर बनाया है। कई फैंस ने द रॉक, जॉन सीना और बतिस्ता के काम को हॉलीवुड में जरूर देखा होगा लेकिन इन विमेंस स्टार्स को शायद ही किसी ने नोटिस किया होगा। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE विमेंस सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो फिल्मों और टीवी शोज मे दिख चुकी हैं। 4- WWE हॉल ऑफ फेमर टोरी विल्सनBeywatch में टोरी विल्सन दिख चुकी हैंरेसलिंग की दुनिया में आने से पहले टोरी ने 1999 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। टोरी 1999 के प्रसिद्ध टीवी शो Baywatch में दिखी थीं जहां उन्होंने गैलेक्सी गर्ल्स नाम के एक एपिसोड में गैलेक्सी गर्ल कंपटीटर का रोल निभाया था। 1999 में ही टोरी ने अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत भी की थी।कुछ समय WCW में बिताने के बाद टोरी ने 2001 में विंस मैकमैहन की कंपनी जॉइन कर ली। कंपनी में सात साल तक रहने के बाद टोरी 2008 में रेसलिंग से रिटायर हो गईं और 2019 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम क्लास में शामिल किया गया।3- ट्रिनिटीstephanie finochio@actiontrinitySneak peak... http://t.co/CVmlKZxg1Sneak peak... http://t.co/CVmlKZxgImpact Wrestling जैसी कुछ दूसरी कंपनियों में काम करने के बाद ट्रिनिटी ने 2006 में WWE के साथ डील साइन की थी। हालांकि, जून 2007 में ट्रिनिटी को WWE कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज कर दिया गया। ट्रिनिटी ने रेसलिंग से रिटायर होकर स्टंट के काम में अपना ध्यान केंद्रित किया।स्टंट विमेन के रूप में पूर्व WWE स्टार ने कई प्रसिद्ध मूवी जैसे इटरनल सनशाइन ऑफ द स्पॉटलेस माइंड, स्पाइडर मैन 2 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सेक्स एंड द सिटी 2 में काम किया है। इसके साथ ही ट्रिनिटी ने कुछ फिल्मों में एक्टिंग भी की है।2- एमी वेबरएमी Saved by the Bell में दिख चुकी हैंएमी वेबर ने 2004 में डीवाज सर्च कंपटीशन के दूसरे संस्करण में भाग लिया था। इसके बाद एमी ने विंस मैकमैहन की कंपनी में थोड़े समय तक काम किया। उन्होंने दो मैचों में भाग लिया था और फरवरी 2005 में एमी ने WWE से जाने का निर्णय लिया।WWE में काम करने के सालों पहले वेबर अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुकी थीं। 1992 में वेबर प्रसिद्ध टीवी शो Saved by the Bell में दिखीं थी। वेबर कई दूसरे शो के साथ-साथ फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुकी हैं। वेबर अभी एक सफल रियल इस्टेट ब्रोकर हैं।1- WWE हॉल ऑफ फेमर चायनाChyna@ChynaJoanLaurerChyna on Sabrina The Teenage Witch!What was your favorite Chyna appearance on a TV show?!#TeamChyna18929Chyna on Sabrina The Teenage Witch!What was your favorite Chyna appearance on a TV show?!#TeamChyna https://t.co/KsR3mxqmNP1997 में चायना ने WWE में अपना बेहतरीन डेब्यू किया था। चायना ने अपने WWE करियर में 2 बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी और एक बार विमेंस चैंपियनशिप पर भी कब्जा जमाया था। WWE में लगभग 4 साल बिताने के बाद 2001 में चायना ने WWE से जाने का निर्णय लिया।9th वंडर ऑफ द वर्ल्ड के नाम से मशहूर चायना ने NJPW और Impact Wrestling में भी काम किया। पूर्व विमेंस चैंपियन ने कई प्रसिद्ध मूवी और टीवी शो जैसे कूगर क्लब, इल्लीगल ऐलियन, पेसेफिक ब्लू में एक्टिंग भी की है। 2013 में वह आखिरी बार मूवी 'व्हाइट टी' में दिखीं थीं। 2016 में चायना ने दुनिया को अलविदा कह दिया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।