#2. एंबर मून
एंबर मून प्रो रैसलिंग की दुनिया में महिला रैसलर के तौर पर काफी मनोरंजक रही हैं। हालांकि इससे यह बिल्कुल मतलब नहीं है कि वह सिर्फ महिला वर्ग में ही चुनौती पेश करने में सक्षम हैं। मून में वह सभी काबिलियत है जिससे उन्हें इंटरजेंडर मैच में उतारा जा सकता है।
रैसलमेनिया 34 के बाद WWE रॉ के दौरान मेन रोस्टर में मून ने प्रवेश किया। उनके शानदार प्रदर्शन को WWE पूरी तरह से इस्तेमाल करने में नाकाम रही। इस दौरान उन्हें कोई बेहतरीन स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया गया जिससे वह अपनी पूरी काबिलियत नहीं दिखा पाईं।
अब WWE उन्हें एक इंटरजेंडर मैच में उतार कर अपनी भूल को ठीक कर सकता है। मून अपने शानदार बॉडी के सहारे किसी भी पुरुष रैसलर का सामना करने के लिए दमदार विकल्प हैं। वह इंटरजेंडर मुकाबले के दौरान अपनी क्षमता से किसी भी पुरुष दिग्गज को हराने का माद्दा रखती हैं।