4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन ने विलन नहीं बनने दिया, 1 जिसके लिए वो न चाहते हुए भी तैयार हो गए

WWE और विंस मैकमैहन हील और बेबीफेस टर्न के निर्णय लेते हैं
WWE और विंस मैकमैहन हील और बेबीफेस टर्न के निर्णय लेते हैं

1- हल्क होगन को विलन नहीं बनाना चाहते थे विंस मैकमैहन

Ad
Hulk Hogan defeated Vince McMahon at WrestleMania XIX in 2003

समथिंग टू रेसल विथ पोडकास्ट के दौरान ही ब्रूस प्रिचर्ड ने बताया था कि विंस मैकमैहन WWE में हल्क होगन को बेबीफेस ही रहने देना चाहते थे। WWE को इससे पैसों के मामले में काफी ज्यादा फायदा होता था।

Ad

साथ ही WWE मर्चेंडाइज और प्रोडक्ट्स की बिक्री में हल्क होगन का नाम सबसे ऊपर था। इस वजह से मैकमैहन ने उन्हें हील बनाने का निर्णय नहीं लिया। वो WCW में जाकर एक सफल हील बने और सबको प्रभावित किया।

ये भी पढ़ें:- 2020 में WWE में नए चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications