WWE प्रोफेशनल रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है। सालों से WWE ने रेसलिंग जगत पर राज किया है। कई बार अलग-अलग प्रमोशन्स ने आकर WWE को टक्कर देने की कोशिश की लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। WWE ने पिछले कुछ दशकों में WCW और TNA दोनों को पराजित किया है।काफी सालों से WWE के खिलाफ कोई बड़ी कंपनी प्रतियोगिता देने के लिए नहीं थी। इसके बावजूद 2019 में ऑल एलीट रेसलिंग (AEW) की शुरुआत देखने को मिली। AEW ने अपने रोस्टर को मजबूत करने के लिए इंडिपेंडेंट सिन के कुछ बड़े सुपरस्टार्स और पूर्व WWE सुपरस्टार्स को अपने साथ जोड़ा।Damn, Mark Henry and Big Show are in AEW. #AEWDON pic.twitter.com/yNDiZTumYH— Public Enemies (@TheEnemiesPod) May 31, 2021ये भी पढ़ें:- स्टैफनी मैकमैहन के WWE करियर से जुड़ी 5 बड़ी बातें जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते होंगेलगभग हर साल AEW में मौजूद WWE सुपरस्टार्स की संख्या बढ़ते जा रही है। इस दौरान कुछ सुपरस्टार्स का AEW में जाना लगभग तय था क्योंकि उन्हें सही तरह से उपयोग नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा कुछ ऐसे भी दिग्गज WWE सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका AEW में डेब्यू शॉकिंग था और किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी।4- WWE दिग्गज द स्टिंग@DarbyAllin with the Sting vibes sitting up high. #HouseofColors #AEW #AEWDynamite #AEWonTNT #DarbyAllin #Sting pic.twitter.com/y1zsgslAzB— House of Colors (@HouseofColors_) October 15, 2020द स्टिंग का AEW में डेब्यू करना काफी ज्यादा शॉकिंग रहा था क्योंकि उन्होंने सालों पहले रिटायर होने का निर्णय ले लिया था। 2014 में WWE के अंदर डेब्यू के बाद उन्होंने कुछ मैच लड़े लेकिन गहरी चोट की वजह से उन्होंने रिटायर होने का निर्णय ले लिया। वो 2016 के शुरुआती समय में रिटायर हो गए।ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाले WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस को हराकर 2021 में नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैंइसके बाद 2019 तक वो समय-समय पर WWE के शोज़ और WWE नेटवर्क के एपिसोड में नजर आते रहे। 2020 में उनका कॉन्ट्रैक्ट WWE के साथ खत्म हो गया और उन्होंने दिसंबर 2020 में AEW के अंदर अपना डेब्यू किया। सभी के लिए यह बड़ा सरप्राइज था। उन्होंने न सिर्फ अपना डेब्यू किया बल्कि कुछ मैच भी लड़े।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!