WWE ही नहीं किसी भी खेल के किसी खिलाड़ी का करियर शुरू होता है तो उसका अंत भी निश्चित है। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं, जिनका करियर 2 या 3 दशकों तक भी चला, वहीं कुछ को बहुत छोटी उम्र में रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी।कोई अपने मुताबिक रिटायरमेंट लेने का फैसला लेता है तो किसी को गंभीर चोट के कारण रेसलिंग छोड़नी पड़ती है। उदाहरण के तौर पर जब द अंडरटेकर (The Undertaker) को लगा कि अब शरीर उनका साथ नहीं दे रहा है, तब उन्होंने अपने इन रिंग करियर को अलविदा कहने का फैसला लिया था। वहीं पेज (Paige) को चोट के कारण बहुत कम उम्र में रिटायर होना पड़ा था।मगर कई ऐसे नामी रेसलर्स भी रहे हैं, जिनके रिटायर होने का कारण शायद आपको नहीं पता होगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको WWE के 4 बड़े सुपरस्टार्स और उनके रिटायर होने के कारण से अवगत कराएंगे।द रॉक ने 2019 में WWE से रिटायरमेंट ली@TheRock you may have retired from @WWE, but the @WWEUniverse wants to see you one last time on your show #SDLive in Los Angeles, CA. OCT. 4th, 2019. Staples Center. If You SMEEEEEEEELLL What @TheRock Is Cooking. pic.twitter.com/K15nqeqGvs— Christian Vizcarra (@Christi76428693) September 26, 2019द रॉक ने साल 1996 में अपना WWE डेब्यू किया था और एटीट्यूड एरा के दौरान कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक के रूप में उभर कर सामने आए। कुछ साल बाद उनकी एक्टिंग में दिलचस्पी बढ़ने लगी थी और उसी दौरान 2001 में आई 'द ममी रिटर्न्स' में काम कर उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा।उन्हें नई हॉलीवुड फिल्मों में काम मिल रहा था, इसलिए 2004 में उन्होंने प्रो रेसलिंग छोड़ अपना पूरा ध्यान एक्टिंग करियर पर लगाने का फैसला लिया। हालांकि उसके बाद भी वो समय-समय पर मैच लड़ने WWE रिंग में वापसी करते रहे हैं, लेकिन 2019 में खबर आई कि द रॉक ऑफिशियल रूप से रिटायर हो गए हैं।WWE: Big Change In Wrestlemania 38, Is It Due To Roman Reigns vs The Rock Dream Match?#WWE @WWE @WWERomanReigns @TheRock #koimoi https://t.co/vm6ehyCAYh— Koimoi.com (@Koimoi) September 2, 20212019 में रिटायरमेंट लेने का कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि वो इतने शानदार WWE करियर से संतुष्ट हैं और प्रो रेसलिंग में जो उन्होंने अपने लिए लक्ष्य तैयार किए थे, वो उन सभी को हासिल कर चुके हैं। इसलिए अब ऐसा कुछ नहीं बचा जिसे वो हासिल करना चाहते हैं।