4 दिग्गज WWE Superstars जो इस समय AEW के साथ जुड़े हुए हैं

Ujjaval
कुछ WWE दिग्गज अभी AEW में हैं
कुछ WWE दिग्गज अभी AEW में हैं

WWE and AEW: WWE को AEW ने लगातार प्रतियोगिता देने की कोशिश की है। सालों से रेसलिंग जगत में सिर्फ एक ही बड़ा प्रमोशन था। हालांकि, AEW के आने के बाद फैंस के पास देखने के लिए एक और विकल्प बढ़ गया। सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि सुपरस्टार्स का भी फायदा हुआ है क्योंकि उनके पास दूसरी कंपनी में जाकर काम करने का विकल्प है।

कई सारे WWE सुपरस्टार्स ने पिछले कुछ सालों में AEW में डेब्यू किया है। AEW का आधे से ज्यादा रोस्टर पूर्व WWE सुपरस्टार्स से भरा हुआ है। इसी बीच कुछ WWE दिग्गजों ने भी AEW में आकर सभी को चौंकाया है। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 WWE दिग्गजों के बारे में बात करेंगे, जो AEW का हिस्सा हैं।

4- WWE दिग्गज जैफ जैरेट

"When a friend calls, a friend shows up." - Jeff Jarrett on why he's in AEW. https://t.co/K7mFM7FHQ8

कुछ समय पहले ही जैफ जैरेट ने AEW में डेब्यू किया है। वो WWE के साथ काम कर चुके हैं और वो थोड़े समय पहले तक WWE के लाइव इवेंट्स के सीनियर वाईस प्रेसिडेंट थे। उन्होंने SummerSlam 2022 में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और द उसोज़ के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी का किरदार भी निभाया था।

बाद में उन्होंने कंपनी को छोड़ दिया। कुछ महीनों बाद 2 नवंबर 2022 को उनका AEW में डेब्यू हुआ। उन्होंने द लीथल कनेक्शन फैक्शन में कदम रखा। साथ ही टोनी खान ने बताया कि जैरेट बैकस्टेज AEW के बिजनेस डेवलपमेंटल के डायरेक्टर बन गए हैं। उम्मीद है कि AEW में वो अच्छा काम करेंगे।

3- बिग शो

"Captain Insano is really fun. Paul, seeing him, around has been great and Paul Wight is such an awesome presence in pro wrestling and when he's healthy and can be on the shows again, you know I want to feature Paul"- Tony Khan on wanting to use Paul Wight more in AEW https://t.co/USd0xTjuDE

बिग शो WWE के साथ हमेशा लॉयल रहे थे और इसी कारण किसी ने नहीं सोचा था कि वो कभी दूसरी कंपनी में जाएंगे। बिग शो WWE में अपने किरदार और कम उपयोग होने के कारण निराश थे। इसी वजह से उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने दिया और फिर AEW में कदम रखा।

उन्होंने अपने असली नाम पॉल वाइट के साथ काम करना शुरू किया और फिर कुछ मैच लड़े। वो मुख्य रूप से बैकस्टेज रोल में नज़र आते हैं। आपको बता दें कि वो कमेंट्री करते हैं। बिग शो को AEW में ज्यादा महत्व दिया जा रहा है और यह उनके लिए सही मायने में बहुत अच्छा निर्णय रहा है।

2- मार्क हेनरी

Bryan Danielson brought his family backstage to AEW. Mark Henry now has a little competition for his Rampage duties. https://t.co/AYsFJsqv4E

मार्क हेनरी ने WWE में शानदार काम किया है और वो सालों तक इस प्रमोशन का हिस्सा थे। वो कुछ सालों पहले ही रेसलिंग से दूर हो गए थे लेकिन कई बार WWE में उनकी अपीयरेंस देखने को मिल जाती थी। हालांकि, हेनरी ने WWE के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट फिर से साइन नहीं किया और बड़ा निर्णय लिया।

उन्होंने AEW में जाने का फैसला किया और 30 मई 2021 को उनका डेब्यू देखने को मिला था। वो AEW में Rampage शो की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। साथ ही वो बैकस्टेज कोच की भूमिका निभा रहे हैं। हेनरी को WWE में इतना काम करने का मौका नहीं मिला था और इसी कारण AEW में आना उन्हें बेहतर लगा।

1- विलियम रीगल

विलियम रीगल का WWE से रिलीज होना सही मायने में बहुत ही शॉकिंग चीज़ थी। रीगल NXT की सफलता का एक बड़ा कारण थे और उन्होंने कई सुपरस्टार्स को आगे लाने में मदद की थी। साथ ही वो ट्रिपल एच के भी फेवरेट थे। हालांकि, 5 जनवरी 2022 को विलियम को रिलीज करने का निर्णय लिया गया।

मार्च 2022 में रीगल ने AEW में डेब्यू किया और वो ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब फैक्शन तैयार करने में सफल रहे। रीगल इस समय बढ़िया काम कर रहे हैं और वो ऑन-स्क्रीन काफी ज्यादा दिखाई देने लगे हैं। यह उनके और AEW दोनों के लिए अच्छी चीज़ है। रीगल को WWE द्वारा रिलीज करना गलत निर्णय था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment