4 WWE दिग्गज जो WrestleMania 39 में अपनी विरासत दूसरे Superstars को सौंप सकते हैं 

WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और द रॉक
WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और द रॉक

WrestleMania 39: WWE इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन हॉलीवुड में कराने वाली है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि इस बार पिछले कुछ सालों की तुलना में WrestleMania का बेहतर शो देखने को मिलने वाला है। WrestleMania 39 में होने जा रहे कई मैचों के बारे में पहले ही संकेत दिए जा चुके हैं।

इस बात की संभावना है कि WrestleMania 39 में कई रेसलर्स को दिग्गज सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका मिल सकता है। इन मैचों के जरिए ये दिग्गज सुपरस्टार्स अपनी विरासत दूसरे रेसलर्स को सौंप सकते हैं। द अंडरटेकर हाल ही में Raw के एक एपिसोड के दौरान ब्रे वायट को अपनी विरासत सौंपते हुए दिखाई दिए थे। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 WWE दिग्गजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WrestleMania 39 में अपनी विरासत दूसरे सुपरस्टार्स को सौंप सकते हैं।

4- WWE WrestleMania 39 में रे मिस्टीरियो अपनी विरासत डॉमिनिक को सौंप सकते हैं

Would you be interested in seeing Rey Mysterio vs Dominik Mysterio? 🤔 https://t.co/NH7IjkndrB

WWE Clash at the Castle 2022 में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपने पिता रे मिस्टीरियो के साथ दुश्मनी की शुरूआत करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। इसके बाद डॉमिनिक जजमेंट डे के साथ मिलकर Raw में रे मिस्टीरियो को परेशान करते हुए दिखाई दिए थे। इससे तंग आकर रे मिस्टीरियो SmackDown का हिस्सा बन गए।

भले ही, रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मौजूदा समय में अलग-अलग ब्रांड्स का हिस्सा हैं। हालांकि, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी शुरू होना दर्शाता है कि WWE इन दोनों के बीच मैच कराना चाहती है। ऐसा लग रहा है कि यह मैच WrestleMania 39 में देखने को मिल सकता है।रे एक जबरदस्त मैच के बाद डॉमिनिक से हारते हुए उन्हें अपनी विरासत सौंप सकते हैं।

3- रैंडी ऑर्टन WrestleMania 39 में मैट रिडल को अपनी विरासत सौंप सकते हैं

#WWERaw Tag Team Champions @RandyOrton & @SuperKingofBros vs @WWEGable & @otiswwe UP NEXT!Who ya got?! https://t.co/NeCrTP8KcS

रैंडी ऑर्टन इंजरी की वजह से कई महीनों से WWE टेलीविजन से दूर हैं। इस बात की संभावना है कि रैंडी ऑर्टन Royal Rumble 2023 के जरिए वापसी कर सकते हैं। बता दें, रैंडी ऑर्टन ब्रेक पर जाने से पहले मैट रिडल के साथ RK-Bro नाम की टीम का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स की माने तो रैंडी वापसी के बाद यह टीम जारी नहीं रखेंगे।

यही कारण है कि WWE में रैंडी ऑर्टन की वापसी के बाद उनकी मैट रिडल के साथ दुश्मनी की शुरूआत हो सकती है। इसके बाद कंपनी WrestleMania 39 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच बुक करने का फैसला कर सकती है। देखा जाए तो यह काफी शानदार मैच साबित हो सकता है और रैंडी इस मैच के जरिए रिडल को अपनी विरासत सौंप सकते हैं।

2- WWE दिग्गज जॉन सीना WrestleMania 39 में ऑस्टिन थ्योरी को अपनी विरासत सौंप सकते हैं

No title needs to be involved but I really hope we get Austin Theory vs John Cena at #WrestleMania Just Theory saying “The Champ is Here” last week has me begging for this face off on the grandest stage @_Theory1 @JohnCena https://t.co/PH8migvZ5M

कई लोग ऑस्टिन थ्योरी की जॉन सीना से तुलना कर चुके हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कंपनी थ्योरी को WWE का अगला जॉन सीना बनाना चाहती है। WWE Raw के एक एपिसोड के दौरान जॉन सीना और ऑस्टिन थ्योरी का आमना-सामना भी करा चुकी है।

ऑस्टिन थ्योरी भी कई मौकों पर जॉन सीना के खिलाफ उनका मैच होने के संकेत दे चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि यह मैच WrestleMania 39 में देखने को मिल सकता है। अगर यह मैच होता है तो जॉन सीना ग्रैंडेस्ट स्टेज पर ऑस्टिन थ्योरी को स्टार के रूप में पेश करते हुए उन्हें अपनी विरासत सौंप सकते हैं।

1- WWE दिग्गज द रॉक WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अपनी विरासत सौंप सकते हैं

Yay or nay?Roman Reigns vs The Rock.#WWERaw https://t.co/lljwIuM6Cf

रोमन रेंस vs द रॉक एक ऐसा मैच है जिसकी मौजूदा समय में सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है। रिपोर्ट्स की माने तो यह मैच WrestleMania 39 में देखने को मिल सकता है। हालांकि, अभी कुछ भी पक्के तौर पर कहना मुश्किल है। द रॉक उन चुनिंदा बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं जिनका रोमन रेंस आज तक सामना नहीं कर पाए हैं।

यही कारण है कि फैंस इस मैच को लेकर काफी उत्साहित लग रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि इस मैच के दौरान बेहतरीन स्टोरीटेलिंग देखने को मिल सकती है। देखा जाए तो यह द रॉक का WWE में आखिरी मैच हो सकता है और वो इस मैच के जरिए अपने कजिन रोमन को अपनी विरासत सौंपते हुए आधिकारिक रूप से रिटायर हो सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment