पिछले कई सालों से WWE के पीपीवी रॉयल रंबल में होने वाले 30 मैन रॉयल रंबल मैच में हमें कई चौंकाने वाली एंट्री देखने को मिलती है। इन एंट्री में नए रैसलर होते है या फिर लैजेंड सुपरस्टार्स। WWE इन चौंकाने वाली वापसी से रॉयल रंबल को दिलचस्प बनाता है। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि रॉयल रंबल मैच NXT सुपरस्टार्स के लिए WWE में आने का एक बड़ा मौका होता है।
साल 2018 खत्म होने की कगार पर है और 2019 के आगमन की तैयारियां शुरू होने वाली है। ऐसे में WWE के 2019 में होने वाले पीपीवी रॉयल रंबल के लिए अभी से चर्चा होना आम बात है। आज हम बात करेंगे उन 4 WWE लैजेंड के बारे में जिन्हें साल 2019 में होने वाले रॉयल रंबल मुकाबले में चौंकाने वाली एंट्री करनी चाहिए।
स्कॉट हॉल
1 / 4
NEXT
Published 19 Sep 2018, 19:00 IST