पिछले कई सालों से WWE के पीपीवी रॉयल रंबल में होने वाले 30 मैन रॉयल रंबल मैच में हमें कई चौंकाने वाली एंट्री देखने को मिलती है। इन एंट्री में नए रैसलर होते है या फिर लैजेंड सुपरस्टार्स। WWE इन चौंकाने वाली वापसी से रॉयल रंबल को दिलचस्प बनाता है। यह भी कहना गलत नहीं होगा कि रॉयल रंबल मैच NXT सुपरस्टार्स के लिए WWE में आने का एक बड़ा मौका होता है। साल 2018 खत्म होने की कगार पर है और 2019 के आगमन की तैयारियां शुरू होने वाली है। ऐसे में WWE के 2019 में होने वाले पीपीवी रॉयल रंबल के लिए अभी से चर्चा होना आम बात है। आज हम बात करेंगे उन 4 WWE लैजेंड के बारे में जिन्हें साल 2019 में होने वाले रॉयल रंबल मुकाबले में चौंकाने वाली एंट्री करनी चाहिए।
स्कॉट हॉल
स्कॉट हाल WWE में साल 2002 के बाद किसी मुकाबले में नज़र नहीं आए। यह समय इसलिए भी लंबा लग रहा है क्योंकि उसके बाद से वह रेजर रोमन के नाम से रैसलिंग कर रहे हैं। अगर WWE स्कॉट हॉल को वापस लाना चाहता है तो उनके लिए रॉयल रंबल से अच्छी जगह नहीं हो सकती है। यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा कि वह कितने फिट है या नहीं लेकिन अगर WWE उन्हें रॉयल रंबल मुकाबले में शामिल करता है तो यह वाकई चौंकाने वाली एंट्री होगी।
हल्क होगन
शायद इस बात से कई लोग सहमत ना हो लेकिन हमें लगता है कि हल्क होगन मंडे नाइट रॉ के अगले जनरल मैनेजर होंगे। अगर ऐसा हुआ तो हमें अगले साल होने वाले रॉयल रंबल मुकाबले में हल्क होगन की सरप्राइज एंट्री देखने को मिल सकती है। रॉयल रंबल के दौरान हल्क होगन की वापसी को फैंस की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल सकती है। लेकिन यह तभी संभव है जब WWE पूरे प्लान के साथ हल्क होगन की वापसी कराए और उनका म्यूजिक हिट कराए।
शॉन माइकल्स
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि शॉन माइकल्स सऊदी अरब में 2 नवंबर को होने वाले WWE के शो से रिंग में वापसी कर सकते हैं। हालांकि WWE ने अभी तक उनकी रिंग में वापसी का आधिकारिक एलान नहीं किया है लेकिन कई फैंस को उम्मीद है कि वह सऊदी अरब में होने वाले शो में रिंग में वापसी करेंगे। खैर अगर शॉन माइकल्स सऊदी में वापसी करते हैं या नहीं इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर वह अगले होने वाले रॉयल रंबल पर वापसी करते हैं तो यह वाकई काफी चौंकाने वाला पल होगा। अब ये निर्णय WWE को लेना है कि वह शॉन माइकल्स को कहां पर वापसी कराते हुए देखना चाहता है।
स्टीव ऑस्टिन
ईमानदारी से कहें तो स्टीव ऑस्टिन के रॉयल रंबल में वापसी करने की उम्मीद ना के बराबर है। लेकिन अगर स्टीव ऑस्टिन रॉयल रंबल मुकाबले में नंबर 30 पर वापसी करते हैं तो यह वाकई काफी हैरान करने वाला पल होगा। 2003 में रिटायर होने के बाद ऑस्टिन कई बार कह चुके हैं कि उन्हें अब रैसलिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। लेकिन अगर फिर भी स्टीव ऑस्टिन रॉयल रंबल में वापसी करते हैं तो निश्चित रूप से यह उनकी रिंग में फाइनल एंट्री होगी। लेखक: आरोन एच, अनुवादक: अंकित कुमार