शॉन माइकल्स
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि शॉन माइकल्स सऊदी अरब में 2 नवंबर को होने वाले WWE के शो से रिंग में वापसी कर सकते हैं। हालांकि WWE ने अभी तक उनकी रिंग में वापसी का आधिकारिक एलान नहीं किया है लेकिन कई फैंस को उम्मीद है कि वह सऊदी अरब में होने वाले शो में रिंग में वापसी करेंगे। खैर अगर शॉन माइकल्स सऊदी में वापसी करते हैं या नहीं इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन अगर वह अगले होने वाले रॉयल रंबल पर वापसी करते हैं तो यह वाकई काफी चौंकाने वाला पल होगा। अब ये निर्णय WWE को लेना है कि वह शॉन माइकल्स को कहां पर वापसी कराते हुए देखना चाहता है।
Edited by Staff Editor