4 WWE लैजेंड्स जिन्हें 2020 तक हर हाल में रिटायर हो जाना चाहिए

Enter caption

वक्त का पहिया हमेशा घूमता रहता है, यह किसी के लिए भी नहीं रुकता फिर चाहे वह कोई महान आदमी हो या फिर कोई चोर उचक्का। रैसलिंग जैसे खतरनाक बिजनेस में समय का बहुत बड़ा हाथ होता है। फैंस चाहते हैं कि वह अपने मनपसंदीदा रैसलरों को हमेशा रिंग में करतब करते हुए देखते रहें, मगर ढलती उम्र के कारण यह नहीं हो सकता।

WWE में फिलहाल अनेक महान रैसलर हैं जिनका वक्त का गया है कि वह रिंग से दूर हो जाएं। 2018 करीब-करीब खत्म होने की कगार पर पहुंच चुका है। कुछ रैसलर ऐसे हैं जिन्हे 2020 तक रिटायर हो जाना चाहिए।

इन महान रैसलरों के रिटायरमेंट से कई युवा और प्रतिबाशाली चेहरों को मौका मिलेगा। इन रैसलरों ने जो कुछ हासिल करना था, यह कर चुके हैं।

गौर करते हैं उन रैसलरों पर जो 2020 से पहले हर हाल में रिटायर होने चाहिए

अंडरटेकर

Enter caption

अंडरटेकर का नाम ही काफी है। इस रैसलर ने गुजरे तीन दशकों से WWE पर राज किया हुआ है। ऐसा किरदार रैसलिंग में ना किसी ने देखा और ना आगे देखने को मिलेगा। रैसलरों के किरदार से फैंस कुछ ही सालों ऊब जाते हैं, मगर अंडरटेकर पहले भी लोगों के रौंगटे खड़े कर दिया करते थे और आज भी वह ऐसा कर देते हैं।

अंडरटेकर लगभग 55 साल की उम्र की दहलीज पर पहुंच चुके है। अगले साल के रैसलमेनिया में उन्हें आखिरी मैच लड़ने के बाद रैसलिंग जगत को अलविदा कह देना चाहिए। अंडरटेकर ने एक सच्चे भक्त की तरह रैसलिंग की सेवा की है और वह जल्द रिटायर हों और हॉल ऑफ फेम की शोभा बढ़ाएं।

गौरतलब है कि अंडरटेकर ना अब लंबा और अच्छा मैच लड़ पाते हैं इसलिए उन्हें अब रैसलिंग को छोड़ देना चाहिए। गुजरे कुछ महीनों में अंडरटेकर को बहुत बार रिंग में देख चुके हैं, इस वजह से फैंस उनके मैच को बाकी मैचों की तरह ही देखते हैं।

द रॉक

Enter caption

द रॉक जैसी करिश्माई हस्ती वाला रैसलर कम ही देखने को मिलता है। वैसे रॉक रैसलिंग रिंग में दिखती कभी कभी हैं। रैसलिंग कम्यूनिटी में चर्चा जोरों पर है कि रैसलमेनिया 35 में द रॉक अपना दम दिखा सकते हैं। रैसलमेनिया 33, रैसलमेनिया 34 में व्यस्तता के कारण रॉक नहीं आ पाए।

अब द रॉक को रैसलमेनिया में आकर रिटायरमेंट मैच लड़ ही लेना चाहिए। रिंग में कभी-कभी दिखने वाले रॉक ने अभी तक रैसलिंग को अलविदा नहीं कहा है। द ग्रेट वन के नाम से मशहूर रॉक ने हॉलीवुड में अपनी बादशाहत बना ली है। उन्होंने अपने करियर में सब कुछ हासिल कर लिया है, जिसका सपना कोई इंसान देखता है।

फिल्मों में व्यस्तता की वजह से रॉक रैसलिंग करते हुए रोज-रोज नहीं दिखेंगे। ऐसे में उन्हें 2020 से पहले रिटायर हो जाना चाहिए। गुजरे दिनों द रॉक की अमेरिका के राष्ट्रपति बनने को लेकर एक कैंपेन चला था। रिटायर होकर रॉक को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बन जाना चाहिए।

ट्रिपल एच

Enter caption

पावर होने का क्या फायदा होता है, यह ट्रिपल एच को देखकर समझ जाना चाहिए। जो इंसान पूरे साल रैसलिंग नहीं करता वह अपने लिए किसी न किसी तरह रैसलमेनिया मैच का जुगाड कर ही लेता है। रैसलमेनिया 31 में स्टिंग, रैसलमेनिया 32 में रोमन रेंस, रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस और रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल और रोंडा राउजी के विरुद्ध मिक्स्ड टैग टीम मैच, ट्रिपल एच ने अपनी पावर से खुद के लिए बड़े मैच चुने। अब वह रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता के लिए लड़ने लगे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।

ट्रिपल एच रैसलर होने के अलावा WWE के सीओओ भी है। उनके ऊपर कंपनी के अनेकों काम देखने की जिम्मेदारी है। ट्रिपल एच को रिंग में उतरने की बजाय अब सिर्फ बिजनेस के कामों में अपना ध्यान लगाना चाहिए। इससे रैसलमेनिया में युवा रैसलरों को एक अच्छा मैच मिल जाएगा। ट्रिपल एच को 2020 से पहले हर हाल में रिटायर होकर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।

विंस मैकमैहन

Enter caption

आज के समय में WWE का जो सूरत-ए-हाल है, वह सब विंस मैकमैहन की देन है। विंसेट कैनेडी मैकमैहन ने WWE को जिस बुलंदी पर पहुंचाया है उनके बिना यह काम कोई और नहीं कर पाता। अपने आप को कहानी में शामिल करना है या फिर अपनी पिटाई करवाना। विंस मैकमैहन ने WWE को कामयाब बनाने के लिए हर हद पार कर दी। इसका परिणाम है कि आज पूरे विश्व में WWE और उनके रैसलरों का डंका बजता है।

मगर अब समय आ गया है कि विंस मैकमैहन अपनी गद्दी छोड़ घर पर आराम करें। फिलहाल विंस 73 साल के है और उन्हें घर पर बैठकर अब आराम फरमाना चाहिए। विंस मैकमैहन ने WWE को चलाने के लिए तीन उत्तराधिकारियों के विकल्प हैं, जिसमें ट्रिपल एच, स्टैफनी मैकमैहन और शेन मैकमैहन का नाम शामिल है। विंस मैकमैहन के बाद WWE की कमान ट्रिपल एच को ही मिलनी चाहिए। वह थोड़े समय में ही दिखा चुके हैं कि एक कामयाब रैसलर होने के अलावा वह एक जिम्मेदार एडमिनिस्ट्रेटर भी हैं।

Quick Links