ट्रिपल एच
पावर होने का क्या फायदा होता है, यह ट्रिपल एच को देखकर समझ जाना चाहिए। जो इंसान पूरे साल रैसलिंग नहीं करता वह अपने लिए किसी न किसी तरह रैसलमेनिया मैच का जुगाड कर ही लेता है। रैसलमेनिया 31 में स्टिंग, रैसलमेनिया 32 में रोमन रेंस, रैसलमेनिया 33 में सैथ रॉलिंस और रैसलमेनिया 34 में कर्ट एंगल और रोंडा राउजी के विरुद्ध मिक्स्ड टैग टीम मैच, ट्रिपल एच ने अपनी पावर से खुद के लिए बड़े मैच चुने। अब वह रैसलमेनिया 35 में बतिस्ता के लिए लड़ने लगे तो हैरानी नहीं होनी चाहिए।
ट्रिपल एच रैसलर होने के अलावा WWE के सीओओ भी है। उनके ऊपर कंपनी के अनेकों काम देखने की जिम्मेदारी है। ट्रिपल एच को रिंग में उतरने की बजाय अब सिर्फ बिजनेस के कामों में अपना ध्यान लगाना चाहिए। इससे रैसलमेनिया में युवा रैसलरों को एक अच्छा मैच मिल जाएगा। ट्रिपल एच को 2020 से पहले हर हाल में रिटायर होकर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।