WWE: WWE में लगभग हर साल रेसलर्स का आना-जाना लगा रहता है, वहीं पिछले कुछ सालों में पार्ट-टाइम परफॉर्मर्स की इवेंट्स में भागीदारी भी बढ़ी है। कंपनी के लिए साल 2022 को सभी सुपरस्टार्स ने मिलकर यादगार बनाने में अहम योगदान दिया है, जिनमें से कुछ सुपरस्टार्स के मैच सबसे ज्यादा धमाकेदार साबित हुए।इस बीच कुछ मुकाबले ऐसे रहे, जिनसे फैंस को ज्यादा उम्मीद नहीं थी मगर वो फैंस के लिए बहुत यादगार बने। इसलिए इस आर्टिकल में आइए जानते हैं 2022 में WWE में हुए उन 4 मैचों के बारे में जो फैंस की उम्मीदों से कहीं बेहतर साबित हुए।#)केविन ओवेंस vs स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन - WWE WrestleMania 38Louis Ortiz Jr@L_OrtizJr23_45Stone Cold Steve Austin and Kevin Owens wrestlemania 38 is the greatest moment of all time!!!!2Stone Cold Steve Austin and Kevin Owens wrestlemania 38 is the greatest moment of all time!!!! https://t.co/Uv7GIgbT7FWrestleMania 38 से पूर्व जब केविन ओवेंस ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन पर तंज़ कसने शुरू किए, तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि ऑस्टिन जल्द इन-रिंग रिटर्न कर सकते हैं। आगे चलकर ये बात सच साबित हुई और 19 सालों के बाद ऑस्टिन का इन-रिंग रिटर्न मोमेंट आइकॉनिक बना।चूंकि द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे 50 से अधिक उम्र के सुपरस्टार्स के पिछले कुछ मुकाबले बहुत बेकार साबित हुए थे, इसलिए उस समय 57 वर्षीय रहे ऑस्टिन के मैच से भी फैंस को कुछ खास उम्मीदें नहीं थीं।मगर केविन ओवेंस जैसे टैलेंटेड रेसलर पर संदेह करना भी गलत है, जिन्होंने13 मिनट से भी ज्यादा देर तक चले इस नो होल्ड्स बार्ड मैच को यादगार बनाने में अहमयोगदान दिया और खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल भी इस मुकाबले को दिलचस्प बना रहा था। इस मैच को फैंस ने खूब चीयर किया, जिसमें स्टीव ऑस्टिन विजयी रहे थे।#)सैमी ज़ेन vs नॉक्सविल - WrestleMania 38सैमी ज़ेन और जॉनी नॉक्सविल की दुश्मनी इस साल जनवरी में शुरू हुई और Royal Rumble मैच में ज़ेन ने नॉक्सविल को एलिमिनेट कर इस फ्यूड को तूल दिया था। आपको याद दिला दें कि मार्च महीने में नॉक्सविल के इंटरफेरेंस के कारण ज़ेन को रिकोशे के हाथों WWE आईसी चैंपियनशिप मैच में हार मिली थी।इसके बाद उनका WrestleMania 38 में मैच बुक किया गया। चूंकि नॉक्सविल को प्रो रेसलिंग का कोई अनुभव नहीं था, इसलिए शायद कोई भी व्यक्ति उनसे अच्छे मैच की उम्मीद नहीं करता। मगर उनके साथ रिंग में सैमी ज़ेन के रूप में एक प्रतिभाशाली रेसलर मौजूद था, जिन्होंने ना केवल अपने बल्कि नॉक्सविल के लिए भी इस मैच को यादगार बनाने में अहम योगदान दिया।#)रिकोशे vs सैंटोस इस्कोबार - SmackDown वर्ल्ड कप फाइनलWWE ने भी नवंबर महीने में SmackDown वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू करने का ऐलान किया था। सैंटोस इस्कोबार और रिकोशे अपने-अपने विरोधियों को हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे।रिकोशे को अभी तक टॉप लेवल का पुश नहीं मिल पाया था, वहीं इस्कोबार ने कुछ समय पहले ही मेन रोस्टर पर कदम रखा था, इसलिए लोगों के मन में ये सवाल जरूर रहा होगा कि उन्हें इस मैच से क्या उम्मीद रखनी चाहिए।उस समय लोग शायद इस बात से वाकिफ नहीं थे कि इस्कोबार को दुनिया के सबसे बेहतरीन लूचा रेसलर्स में जगह दी जाती है। दूसरी ओर रिकोशे को भी शानदार हाई-फ्लाइंग मूव्स के लिए जाना जाता है। इसलिए जब दोनों हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स रिंग में उतरे तो फैंस ने उनके मैच को खूब इंजॉय किया और अंत में रिकोशे जीत दर्ज कर वर्ल्ड कप अपने नाम करने में सफल रहे थे।#)रोमन रेंस vs लोगन पॉल - Crown Jewel 2022लोगन पॉल एक सोशल मीडिया स्टार हैं, जिन्होंने इसी साल अपना प्रो रेसलिंग डेब्यू किया था। Crown Jewel 2022 से पूर्व उन्हें केवल 2 मैचों का अनुभव था, इसलिए जब उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल शॉट दिया गया तो कंपनी के इस फैसले की खूब आलोचना की गई।ऐसा कहा गया कि एक ऐसे व्यक्ति को रेंस के खिलाफ मैच देने का क्या फायदा, जिसने अभी तक केवल 2 बार रिंग में कदम रखा है। मगर जब रेंस vs लोगन मैच शुरू हुआ तो फैंस की आंखें फटी की फटी रह गईं क्योंकि सोशल मीडिया स्टार ने किसी वर्ल्ड-क्लास रेसलर की तरह मूव्स लगाकर फैंस को चौंका दिया था, लेकिन अंत में जीत अपने नाम नहीं कर पाए।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।