WWE में अगले साल जनवरी के महीने में दो पीपीवी का आयोजन किया जाने वाला है। बता दें, 1 जनवरी (भारत में 2 जनवरी) को डे 1(Day 1) पीपीवी का आयोजन होगा। वहीं, 30 जनवरी (भारत में 31 जनवरी) को रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी देखने को मिलने वाला है। बता दें, पिछले साल Royal Rumble पीपीवी में एरीना में लाइव ऑडियंस मौजूद नहीं थे और इस पीपीवी में होने वाले Royal Rumble मैच के दौरान फैंस की काफी कमी खली थी।
हालांकि, साल 2022 में इस मैच के दौरान लाइव ऑडियंस मौजूद रह सकते हैं। यही कारण है कि इस साल बेहतर Royal Rumble मैच देखने को मिल सकता है। इस मैच में पहले भी NXT सुपरस्टार्स कम्पीट करते हुए दिखाई दे चुके हैं। कई ऐसे NXT सुपरस्टार्स हैं जिन्हें अगले साल होने जा रहे Royal Rumble मैच में शामिल किये जाने की वजह से इस मैच का रोमांच बढ़ सकता है। इस आर्टिकल में हम WWE NXT के 4 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें 2022 Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका जरूर मिलना चाहिए।
4- WWE NXT सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर को 2022 Royal Rumble मैच में मौका मिलना चाहिए
WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर का इसी साल NXT में डेब्यू होते हुए देखने को मिला था। हालांकि, ब्रॉन को इस ब्रांड में डेब्यू किये हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन इतने कम समय में ही उन्होंने सभी को काफी प्रभावित किया है। यही कारण है कि ब्रॉन को अगले साल Royal Rumble मैच के दौरान जरूर मौका मिलना चाहिए।
अगर ब्रॉन इस मैच में कम्पीट करते हैं तो उनके पास बेहतरीन परफॉर्मेंस करके लाइमलाइट में आने का मौका होगा। यही नहीं, इस मैच के दौरान ब्रॉन को मेन रोस्टर के कुछ बड़े सुपरस्टार्स का सामना करने का मौका भी मिल सकता है। देखा जाए तो ब्रॉन ब्रेकर ताकतवर सुपरस्टार हैं और अगर वो इस मैच में एंट्री करते हैं तो उन्हें एलिमिनेट कर पाना काफी मुश्किल होगा।
3- WWE NXT सुपरस्टार वॉन वैगनर
वॉन वैगनर एक और WWE NXT सुपरस्टार हैं जिन्होंने इसी साल इस ब्रांड में डेब्यू किया है। बता दें, वॉन SmackDown के एक एपिसोड के दौरान बैकस्टेज एडम पीयर्स के साथ भी नजर आ चुके हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी के पास उनके लिए बड़े प्लान है और कई लोग उनकी तुलना युवा ऐज से कर चुके हैं।
यही कारण है कि वैगनर को अगले साल Royal Rumble मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए ताकि वो बड़े स्टेज पर खुद को साबित कर सकें। अगर वैगनर इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो संभव यह भी है कि इसके बाद उनका मेन रोस्टर डेब्यू कराया जा सकता है।
2- WWE NXT सुपरस्टार सोलो सिकोआ
WWE NXT सुपरस्टार सोलो सिकोआ, द उसोज के छोटे भाई हैं और NXT में डेब्यू के बाद से ही उनसे डोमिनेंट परफॉर्मेंस देखने को मिली है। बता दें, सोलो को इस ब्रांड में अभी तक हार नहीं मिली है और इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों पर काफी दबदबा बनाया है।
अगर सोलो सिकोआ को इस साल Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है तो इस मैच के दौरान वो अपने भाइयों द उसोज के साथ मिलकर मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि Royal Rumble मैच में सिकोआ का द उसोज के साथ मिलकर कम्पीट करते हुए देखना काफी शानदार पल होगा।
1- WWE NXT सुपरस्टार वॉल्टर
वॉल्टर WWE में वर्तमान समय में मौजूद सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं और अभी तक वो NXT UK & NXT में काम करते हुए दिखाई दे चुके हैं। वॉल्टर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जो अपने मैचों के दौरान प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाने के लिए जाने जाते हैं।
अगर वॉल्टर को 2022 Royal Rumble मैच में मौका मिलता है तो इस मैच के दौरान वो बाकी सुपरस्टार्स को डोमिनेट करके मैच का रोमांच बढ़ाने की कोशिश कर सकते हैं। यही नहीं, इस दौरान वॉल्टर की मेन रोस्टर के कुछ बड़े स्टार्स से भी टक्कर हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह देखना रोचक होगा कि वॉल्टर इन बड़े स्टार्स को डोमिनेट कर पाते हैं या नहीं।