3- WWE NXT सुपरस्टार वॉन वैगनर
वॉन वैगनर एक और WWE NXT सुपरस्टार हैं जिन्होंने इसी साल इस ब्रांड में डेब्यू किया है। बता दें, वॉन SmackDown के एक एपिसोड के दौरान बैकस्टेज एडम पीयर्स के साथ भी नजर आ चुके हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि कंपनी के पास उनके लिए बड़े प्लान है और कई लोग उनकी तुलना युवा ऐज से कर चुके हैं।
यही कारण है कि वैगनर को अगले साल Royal Rumble मैच में जरूर मौका मिलना चाहिए ताकि वो बड़े स्टेज पर खुद को साबित कर सकें। अगर वैगनर इस मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सभी को प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो संभव यह भी है कि इसके बाद उनका मेन रोस्टर डेब्यू कराया जा सकता है।
Edited by Subham Pal