2- WWE NXT सुपरस्टार सोलो सिकोआ
WWE NXT सुपरस्टार सोलो सिकोआ, द उसोज के छोटे भाई हैं और NXT में डेब्यू के बाद से ही उनसे डोमिनेंट परफॉर्मेंस देखने को मिली है। बता दें, सोलो को इस ब्रांड में अभी तक हार नहीं मिली है और इस दौरान उन्होंने अपने प्रतिद्वंदियों पर काफी दबदबा बनाया है।
अगर सोलो सिकोआ को इस साल Royal Rumble मैच में कम्पीट करने का मौका मिलता है तो इस मैच के दौरान वो अपने भाइयों द उसोज के साथ मिलकर मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि Royal Rumble मैच में सिकोआ का द उसोज के साथ मिलकर कम्पीट करते हुए देखना काफी शानदार पल होगा।
Edited by Subham Pal